अध्यापकों ने खानपुर स्कूल में किया पौधारोपण भारत सारथी /कौशिक नारनौल। राजकीय उच्च विद्यालय खानपुर में मंगलवार को स्कूल प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। स्कूल मुख्याध्यापक जय सिंह ने बादाम पपड़ी का पौधा लगाकर शुभारंभ किया। स्टाफ सदस्य मौलिक मुख्य अध्यापक अजय कुमार, प्रवक्ता सुमन शर्मा, राजेश कुमार, दिनेश चंद्र, मुकेश डीपीई, विधाधर, अमित शर्मा, बलजीत, नरेश लिपिक, राज कुमार, ऋतु, सावित्री ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्याध्यापक जय सिंह ने वन महोत्सव कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प करवाया। उन्होंने कहा कि पेड़ो से जहां हमें छाया मिलती है वहीं वर्षा में पेड़ सहायक होते है। पर्यावरण में हो रही अशुद्धि से अनेक बीमारियां पैदा होती है इन्हें केवल वन संरक्षण तथा नए पौधरोपण से ही रोका जा सकता है। आज पेडों की हो रही अंधाधुंध कटाई के कारण आक्सीजन की भारी कमी होती जा रही है जिसका परिणाम कोविड-19 की महामारी के दौरान लोगों ने स्वयं देखा है। उन्होंने वन महोत्सव के दौरान लगाए गए पौधों के पेड़ बनने तक उनमें पानी देकर पर्यावरण संरक्षण करने का सभी स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया। इस मौके स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। Post navigation विपक्ष की राजनीतिक हलचल तेज,तीसरे मोर्च की सुगबुगाहट शुरु जेबीटी घोटाले में ओमप्रकाश चौटाला की सजा पूरी