गुरुग्राम। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन गुरुग्राम इकाई की ओर से सोमवार को न्यू कालोनी मोड़ पर एकादशी पर्व पर छबील लगाई गई। इस दौरान सभी महिलाओं ने सेवाभाव से लोगों को मीठा पानी पिलाकर गर्मी से राहत दिलाई और त्योहार की परम्परा भी निभाई। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी शिरकत की और महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की।

नवीन गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के संदेश को अपने जीवन में लागू करके हम समाज को सही दिशा दे सकते हैं। सेवा की भावना हमारे भीतर होनी बहुत जरूरी है। उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से जुड़ी महिलाओं को भी कहा कि वे शक्ति की पहचान हैं। इसलिए समाजसेवा में लगे रहें। जीवन को सही दिशा दें। सम्मेलन की जिला अध्यक्ष समता सिंगला ने कहा कि श्री महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलते हुए हम सबका यही प्रयास है कि समाज में एकता, भाईचारे को बढ़ावा दें। अपनी संस्कृति को बचाए रखें। जरूरतमंदों, गरीबों की मदद करें। जहां तक संभव होगा, इन कार्यों को करते रहेंगे। समता सिंगला ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहेंगे। हमें अपने साथ ऐसे लोगों का ख्याल रखना है, जो कि वंचित हैं। कोरोना महामारी ने हमें यह सिखा दिया है कि हमें औरों की सहायता भी करनी चाहिए। अगर हम साधन संपन्न हैं तो हमें समाजसेवा में आगे आना चाहिए।  

इस मौके पर ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, पे्रमचंद जैन, रवि सिंगला के अलावा सम्मेलन की जिला महामंत्री आशा गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, सहसचिव वंदना सिंगला, उपाध्यक्ष सोनी गुप्ता, कोमल बंसल, मीडिया प्रभारी शिवानी जैन, कार्यक्रम संयोजिका भावना जैन, कनिका गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक बबीता गुप्ता, संगठन सचिव मेरू जैन, कार्यक्रम आयोजक सरिता मंगला, कोषाध्यक्ष शैरल गर्ग, मंच सचिव शिप्रा अग्रवाल उपस्थित रही। 

error: Content is protected !!