आज 7355 नागरिकों को लगाई गई वैक्सीन।

गुरुग्राम,20 जून – सभी जागरूक नागरिकों की सतर्कता व सूझबूझ से जिला में कोरोना की रफ्तार अब नियंत्रण में है। जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थित रूप से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अभी तक जिला के 930810 लोगों का टीकाकरण किया का चुका है।
जिला में आज 64 लोग कोरोना को हराकर फिर से अपने सामान्य जीवन में लौट आये है। साथ ही आज जिला में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले भी सामने आए।

वैक्सीनेशन अभियान में रविवार को 7355 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। आज टीकाकरण शिविरों में 6733 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज व 622 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 930810 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

जिला में अब कुल एक्टिव केस 218 रह गए हैं, जिनमें से 202 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला गुरूग्राम में अब तक कुल 1604168 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1420283 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3300 टेस्ट किए गए।

उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की पालना अवश्य करे।प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं। जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने, समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें वह पब्लिक प्लेस में 2 गज की दूरी के नियम की पालना जरूर करे।

error: Content is protected !!