छात्रा पर गवाही न देने के लिए बनाया जा रहा है दबाव पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु कर दी है जांच गुडग़ांव, 18 जून (अशोक): गत अप्रैल माह में जैकबपुरा क्षेत्र में 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने वाले पंकज गुप्ता पर क्षेत्र के राजकीय स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही कुछ छात्राओं ने अश£ील हरकत व छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे, तभी से आरोपी जिला जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है। ये छात्राएं नाबालिग हैं और इस मामले में गवाह भी हैं। इनमें से एक छात्रा के परिजनों ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दी है कि आरोपी के परिचित लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं और गवाही न देने के लिए भी दबाव बना रहे हैं। इन लोगों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है, जिसके कारण उन्हें कई बार मकान भी बदलना पड़ा है। लेकिन वे फिर भी पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इस छात्रा के परिजनों का कहना है कि आरोपी के परिचित उनके गृह प्रदेश तक भी पहुंच गए हैं और वहां पर नाबालिगा के चरित्र को लेकर अनाप-शनाप आरोप भी लगा रहे हैं। गुडग़ांव में भी उन्होंने छात्रा व परिजनों की काफी बदनामी है। छात्रा के परिजनों ने ईमेल के माध्यम से पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि आरोपी ने देवदूत फूड बैंक के नाम से एक संस्था बनाई हुई थी, जिसके माध्यम से 5 रुपए में जरुरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा था और इस कार्य में स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही कुछ नाबालिग छात्राओं की सेवाएं भी ली जाती थी। इन्ही छात्राओं ने पंकज गुप्ता पर उक्त आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनको जेल भेजा हुआ है Post navigation जिला में पिछले 24 घंटे में आए 17 पॉजिटिव केस, रिकवर हुए 18 सजा के बजाय इनाम दे दिया, क्या मजबूरी थी सरकार की