गुरुग्राम में शुक्रवार को 9991 लोगों ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन

गुरुग्राम,18जून – जिला में आज कोरोना संक्रमण की लड़ाई से 18 लोगों ने जीत हासिल करते हुए रिकवर किया जबकि कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले भी सामने आए।

जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत 9991 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। जिला में 8429 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 1562 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 917112 डोज दी जा चुकी है।

जिला में कुल एक्टिव केस 299 रह गए हैं, जिनमें से 281 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1596472 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1411875 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 4025 टेस्ट किए गए।

डॉ गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना वैक्सीनेशन करवाने के साथ साथ अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित जरूर करे।

उन्होंने कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें व साथ ही प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करते रहे।

error: Content is protected !!