गुरुग्राम – जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं टीआई प्रोजेक्ट के अंतर्गत उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट सोहना के सहयोग से जोखिम भरी महिलाओं के लिए जो सेवाएं की गई, उसके लिए नगर परिषद के चेयरमैन एवं अधिकारियों ने काउंसलर सीमा सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष बबीता यादव ने सभी सम्मानित होने वालों का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि रेडक्रॉस द्वारा उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर सोहना उपमंडल में काफी गतिविधियां शुरू की गई हैं। जिसके लिए टीआई प्रोजेक्ट रेडक्रॉस टीम की सदस्या सीमा सिंह को भी सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने कहा कि कोरोना महामारी काल में सोसायटी के कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य किए हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों की हर मंच पर सराहना होती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि रेडक्रॉस सोसायटी समाज सेवा का एक माध्यम है। Post navigation जिला गुरूग्राम में 18 जून को 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को 36 स्वास्थ्य केंद्रों व 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 37 स्वास्थ्य केंद्रों दी जाएगी वैक्सीन जिला के 90 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 12059 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन