गुडग़ांव, 17 जून (अशोक): आरटीआई कार्यकर्ता हरिंद्र ढींगरा की पत्नी पूनम ढींगरा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। न्यायालय अग्रिम जमानत पर आगामी 12 जुलाई को सुनवाई करेगा।

याचिका में कहा गया है कि उनको इस मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। क्योंकि उसके पति हरिंद्र ढींगरा ने गुडग़ांव पुलिस के उच्चाधिकारियों की शिकायत प्रधानमंत्री तक से की थी। इसलिए उनके खिलाफ साजिश रचकर यह मामला दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि गत 10 मई को उसके पति सहित परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ बैंकों से करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया था और पुलिस ने उसके पति व दोनों पुत्रों व अन्य 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में पति सहित सभी आरोपियों की गुडग़ांव के जिला एवं सत्र न्यायालय ने जमानत स्वीकार कर ली है।

error: Content is protected !!