पिछले 24 घंटे में 10 नए पॉजिटिव केस आए। बुधवार को 10601 नागरिकों को लगाई गई वैक्सीन।

गुरुग्राम,16जून – गुरूग्राम जिला में कोरोना अब नियंत्रण की स्थिति में है। प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में जिला की कुल आबादी के 49.3 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करके गुरुग्राम देश के 24 प्रमुख शहरों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गया है।

जिला में आज 26 लोगों ने कोरोना को हराकर इस पर विजय प्राप्त की जबकि कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले भी सामने आए।

जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत 10601 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। आज आयोजित टीकाकरण शिविरों में 9202 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 1399 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 895062 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

जिला में कुल एक्टिव केस 314 रह गए हैं, जिनमें से 295 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1588026 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1403666 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3823 टेस्ट किए गए।

उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वैक्सीनेशन अभियान की बढ़ती रफ्तार पर अपने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय जिलावासियों को देते हुए कहा कि यह सभी जागरूक नागरिकों के प्रयासों का परिणाम है जिसके चलते जिला में अब कोरोना नियंत्रण की स्थिति में है।उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वह प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें । घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने, समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें वह पब्लिक प्लेस में 2 गज की दूरी के नियम की पालना जरूर करे।

error: Content is protected !!