पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला 17 जून से प्रदेश के सभी जिलों का करेंगे दौरा

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू होकर महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और पैट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम और किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम न मिलने जैसे गंभीर मुद्दों पर करेंगे चर्चा
कहा- प्रदेश की गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान, मजदूर, व्यापारी और अन्य जरूरतमंद तबका मूलभूत सुविधाओं से है वंचित

चंडीगढ़, 15 जून: पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौैटाला पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए 17 जून से प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान इनेलो नेता जहां पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू होकर महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और पैट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम और किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम न मिलने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे वहीं भाजपा-गठबंधन सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान की गई लूट, कालाबजारी और घोटालों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे। इनेलो नेता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी अनुरोध करेंगे कि वह हर गांव व शहर में जाकर आम आदमी को इनेलो पार्टी एवं चौधरी देवी लाल की नीतियों के बारे में जागरूक करें और आम आदमी के दुख-सुख में भागीदार बनें।

इनेलो नेता ने कहा कि आज देश और प्रदेश का हर वर्ग महंगाई से त्रस्त है और रोजी-रोटी के लिए तरस रहा है। प्याज-आलू समेत सब्जियों, दालों और खाद्य तेल के दाम आसमान को छू रहे हैं लेकिन सरकार है कि जनता के दुख-दर्द को समझने के बजाय सत्ता के नशे में चूर आंखें मूंदे बैठी है। प्रदेश की गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान, मजदूर, व्यापारी और अन्य जरूरतमंद तबका मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

इनेलो नेता वीरवार, 17 जून से अपने कार्यक्रमों की शुरूआत पंचकूला और यमुनानगर जिलों से करेंगे उसके बाद 18 जून को अंबाला और कैथल, 19 जून को कुरूक्षेत्र और करनाल, 20 जून को पलवल और फतेहाबाद, 21 जून को नूहं और गुरुग्राम, 22 जून रेवाड़ी और नारनौल, 25 जून को रोहतक और झज्जर, 26 जून को पानीपत और सोनीपत, 27 जून को दादरी और भिवानी, 28 जून को जींद और हिसार के बाद 29 जून का फतेहाबाद और सिरसा जिलों की बैठकें लेंगे।

Previous post

दिव्यांगजन व उपेक्षित वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाया गया विशेष वैक्सीनेशन कैंप

Next post

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज नागरिक अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी व सबसेंटरों की स्वच्छता के लिए ‘‘स्वच्छता पखवाडे़’’ की शुरूआत की

You May Have Missed

error: Content is protected !!