सैटरिंग प्लेट चोरी करने वाले पांच शातिर दबोचे

चोरी की प्लेटस सहित एक पिकअप गाड़ी बरामद.
चोरी के पांचों आरोपी बादशाहपुर के दगोचे गए

फतह सिंह उजाला

गुरू ग्राम। सैटरिंग प्लेट चोरी करने वाले 05 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा काबू किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी की गई 42 सैटरिंग प्लेट्स व चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 पिकअप (बोलेरो) गाड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि थाना भौण्ङसी में अनिल पुत्र श्री राजबीर सिंह निवासी गांव मच्छरौली थाना समालखा जिला पानीपत ने शिकायत दी कि वह केडी इंजीनियरिंग कंपनी में साइट मैनेजर के पद पर काम करता है। यह रोजाना की तरह सांय के समय काम खत्म होने पर इधर-उधर पङी स्टरिंग प्लेटस को एक जगह गिनती करके रखा था। 10.जून को सांय के समय कार्य समाप्त होने पर गांव अलीपुर की सीमा में इन्होंने करीब 110 प्लेटस रखी थी।  11. जुन को  सुबह समय प्लेटस  की गिनती की तो उनमें से करीब 40-42 प्लेटस नही मिली, जिनको अनजान व्यक्ति चोरी करके ले गया।

इस पर कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 05 आरोपियों को वाटिका चैक बादशाहपुर, गुरुग्राम के पास से काबू करने में सफलता हासिल की है। इनकी पहचान  हसरूद्दीन पुत्र बसीर अहमद निवासी गाँव भुला, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश, मोहम्मद उमेर उर्फ भूरा पुत्र मोहम्मद उमर निवासी गाँव मुंडिया मुखरामपुर, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश, अकरम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल नगर, जिला पीलीभीत, उत्तर-प्रदेश, फरियाद पुत्र सज्जन निवासी गाँव लखीमपुर, जिला रामपुर, उत्तर-प्रदेश, हिसामुद्दीन पुत्र रशीद अहमद निवासी गाँव गुलारिया अट्टा हुसैन, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश के तौर पर की गई है। पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में चोरी हुई सैटरिंग प्लेटों को ये एक पिकअप गाड़ी में रखकर चोरी करके ले गए थे।  आरोपियों द्वारा चोरी की गई 42 सैटरिंग प्लेट्स व चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 पिकअप (बोलेरो) गाड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद’ किया गया है।

Previous post

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने की बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की तारीफ

Next post

किसानों को भू-जल, नदियों का पानी तथा शोधित जल की सुचारू उपलब्धता के लिए पानी निगरानी प्रणाली तैयार की जाए : मुख्यमंत्री

You May Have Missed

error: Content is protected !!