गुरुग्राम में शुक्रवार को एक ही दिन में अब तक 16503 लोगों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज़ । गुरुग्राम 11 जून। गुरुग्राम जिला में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। जिला में आज कोरोना संक्रमण की लड़ाई से 73 लोगों ने जीत हासिल करते हुए रिकवर किया जबकि कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले भी सामने आए। जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 16503 से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। जिला में 14952 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 1551 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 833129 डोज दी जा चुकी है। जिला में कुल एक्टिव केस 452 रह गए हैं, जिनमें से 414 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1569758 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1385057 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 4243 टेस्ट किए गए। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग व जागरूकता से कोरोना संक्रमण की रफ्तार निरंतर धीमी पड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमे पहले की तरह जिम्मेदारी के साथ इसके प्रति सजगता बरतनी होगी। डॉ गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें व साथ ही प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करते रहे। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है। Post navigation पर्यावरण संरक्षण को पूरे प्रदेश में जमीनी स्तर पर करेंगे काम: नवीन गोयल संविधान पर उठ रहे बड़े सवाल, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और डीटीपी बाठ प्रकरण से