गुरुग्राम , 05.06.2021 – 5 जून को संसद में कृषि कानून पारित हुए एक साल हो गया है। पंजाब और हरियाणा के किसान पहले अपने ही राज्यों में और फिर नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

आप गुरुग्राम के जिला प्रभारी मुकेश डागर ने कहा कि राज्यसभा में ध्वनिमत से कानून पारित किए गए जहां सरकार के पास बहुमत नहीं है। ये कानून उचित संसदीय प्रक्रिया के बिना पारित किए गए थे। आम आदमी पार्टी के सांसद संसद के अंदर कानूनों का विरोध कर रहे थे, जबकि कांग्रेस ने वॉक ओवर किया।

डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी के संयोजक बादशाहपुर विधानसभा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही किसानों के साथ खड़ी है. चाहे सिंघूू बॉर्डर हो या टिकरी बॉर्डर पर , संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम में,आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक सभी विरोध प्रदर्शनों में शामिल रहे हैं।

आज हम गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला से मिलने गए लेकिन पुलिस बल ने हमें उनसे मिलने नहीं दिया। मीनू सिंह और मलीहा अल्वी ने कहा, “यह कैसा लोकतंत्र है कि हमारे विधायक  लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं जो उन्हें वोट देते हैं।”

मुकेश कौशिक, नरेंद्र कुमार, मंजू सांकला, राम अदलखा, मनिंदर सिंह और रुस्तम कुमार सभी विरोध में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

error: Content is protected !!