2 सेे 5 सौ डॉलर के गिफ्ट कार्ड खरीदकर रीडीम करवाकर धोखाधड़ी. तीन लैपटाप व 03 मोबाइल फोन इनके कब्जा से बरामद किये गए. 16 लड़के व 03 लड़कियां लैपटॉप पर अंग्रेजी में बात करते मिले फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। अमेरिका के लोगों को एसएसएन (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व पे डे लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर्स का थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा भंडाफोड किया गया है़। एसएसएन (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व पे डे लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर 200 से 500 डॉलर के गिफ्ट कार्ड खरीदकर उनको रीडीम करवाकर धोखाधड़ी करते थे। फर्जी कॉल सेंटर के संचालक सहित कुल 03 आरोपियों को काबू किया गया, जिनके द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किये जा रहे तीन लैपटाप व 03 मोबाइल फोन इनके कब्जा से बरामद किये गए हैं। गुरूग्राम पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम को गुप्त सूचनासनसिटी सक्सैस टाॅवर गोल्फ कोर्स रोड कमर्शियल स्पेस 112 ए, 114-115 प्रथम तल सैक्टर-65, गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के संदर्भ में प्राप्त हुई। इस पर एक्शन लेते हुए कर्ण गोयल सहायक पुलिस आयुक्त डी.एल.एफ. गुरुग्राम की अध्यक्षता मे निरीक्षक विपिन कुमार प्रबन्धक थाना साइबर अपराध, गुरुग्राम द्वारा एक पुलिस रेडिंग टीम तैयार की गई व सूचना में दिए गए स्थान पर पहुँचकर रेड की गई । जहां पर 16 लड़के व 03 लड़कियां लैपटॉप के आगे बैठकर हैड फोन पहनकर इंग्लिश मे बात कर रहे थे। जिनसे पूछताछ गहनता से पूछताछ करने पर पता चला की काल सेंटर मालिक देवांग अवस्थी पुत्र माधव भाई निवासी 04, प्रारम्भ अपार्टमेंट, नजदीक 10 सी पेट्रोल पम्प, मेम नगर अहमदाबाद गुजरात अपने पार्टनर हर्ष भावशर, अभिषेक के साथ मिलकर चलाता है। पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर के मालिक व उसके दोनों साथियों से कॉल सेंटर से सम्बंधित वैध दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नही कर पाए। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए फर्जी कॉल सेंटर के मालिक व उसके 02 साथी संचालको को काबू करके उनसे उनका नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम अभिषेक पुत्र स्व. प्रदीप बनवीर निवासी 20, पुष्पकुंज सोसाइटी, श्री जी अपार्टमेंट, काकरिया, मनी नगर, अहमदाबाद गुजरात, , हर्ष भावशर पुत्र श्री जनम भाई निवासी क्-108,पुष्प अपार्टमेंट, सुरति मंदिर,अहमदाबाद गुजरात शिक्षा ठम् (बेचूलर ऑफ इंजीरिंग) और देवांग पुत्र माधव भाई निवासी 04, प्रारम्भ अपार्टमेंट, नजदीक 10सी पेट्रोल पम्प, मेम नगर अहमदाबाद गुजरात के मौर पर बताया। आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी करके ठगी करने पर आरोपियों के खिलाफ थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये विभिन्न वेबसाइटस से अमेरिकी लोगों के डेटा खरीदते थे, उसके बाद ये अपने सर्वर में डेटा अपलोड करके 03 से 04 हजार अमेरिकी लोगों को मैसेज भेजते थे। उसके बाद ये उनसे कॉल करके उनकी पहचान का गलत उपयोग करते हुए व उन्हें कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उनके एसएसएन (शोसल सिक्युरिटी नंबर) ब्लॉक करने का भय दिखाकर 200 से 500 डॉलर की डिमांड करते और भुगतान ना करने और एसएसएन को ससपेंड करने के लिए डराते थे। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये यूएसऐ के नागरिकों को एसएसएन (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व पे डे लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर 200-500 डालर के गिफ्ट कार्ड खरीदकर उनको रीडीम करवाकर धोखाधड़ी से राशि प्राप्त कर लेते और ये काम ये पिछले करीब 02 माह से कर रहे थे। आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किये जा रहे 03 लैपटाप व 03 मोबाइल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद’ किए गए है। Post navigation एडवोकेट की फर्जी फेसबुक आईडी बना पहचान वालों से ठगी का प्रयास गुरुग्राम जिला में एक ही दिन में लगी 13 हजार से ज्यादा वैक्सीन