गुरूग्राम, 30 मई – वर्तमान में थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों का सहयोग महामारी और टीकाकरण ने रक्तदाताओं की कमी पैदा कर दी है। इसने नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन को जोखिम में ड़ाल दिया है।

इसी सकारात्मक पहल पर महावीर इंटरनेशनल शहर केन्द्र, महावीर इंटरनेशनल उमंग वीरा केन्द्र, जीतो गुरूग्राम के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय श्री श्वेतांबर जैन स्थानक, भगवान महावीर मार्ग, न्यू रेलवे रोड़ पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की अंतराष्टीय उपाध्यक्षा हेमा जैन ने बताया कि इस आयोजन ने संगठन की रीजनल टीम, जोनल टीम और संगठन के वीर और वीरा सदस्यों की सहभागिता रहीं। उन्होंने बताया कि आयोजन में हमें 60 व्यक्तियों के तरल वात्सल्य का सहयोग मिला। इस आयोजन में रोटरी इंटरनेशनल ब्लड़ बैंक, गुरूग्राम की टीम ने ब्लड एकत्रित कर अपना सहयोग प्रदान किया।

महावीर इंटरनेशनल नार्थ जोन-1 की सचिव वीरा सरोज सालगिया ने कहा कि इस आयोजन में सभी रक्तदाताओं को विश्व पर्यावरण दिवस के प्रतीक स्वरूप एक पेड़ व एक सैनेटाईजर उपहार स्वरूप दिए गए।

जीतो के अध्यक्ष रमन जैन व महासचिव संजय जैन ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नही बनाया जा सकता। हमारे एक युनिट रक्त दान करने से तीन नये लोगों को जीवनदान मिलता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए।

एस.एस. जैन सभा के अध्यक्ष प्रेमचन्द जैन ने रक्तदान शिविर में पधारे सभी संस्थाओं का इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर रीजन-1 से वीर संजय जैन वीर नवीन जैन, शहर केन्द्र के अध्यक्ष वीर अशोक जैन, सचिव वीर संदीप जैन, जीतो से रमन जैन, संजय जैन मुकेश जैन, आदित्य दुग्गड़, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष नरेश जैन, सेक्टर-14 जैन समाज के अध्यक्ष रविन्द्र जैन, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नवीन गुप्ता, श्वेतांबर जैन समाज के समन्वयक राजकुमार सालगिया, उमग वीरा गुरूग्राम से मीना जैन, वीरा अंजली जैन, एस,एस. जैन स्थानक से ऋषभ जैन, अनिल जैन, नवीन जैन इत्यादि गणमान्य लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!