
गुरुग्राम – आज दिनांक 30 मई 2021 को भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण करने पर जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी के नेतृत्व में सेवा’ ही संगठन के रूप में मनाया गया। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि आज जिले भर के कार्यक्रमों मैं उपस्थित रहने वालों में सोहना विधानसभा मैं पलवल से विधायक व गुरुग्राम जिले के प्रभारी श्री दीपक मंगला जी तावडू मंडल के पढ़ैनी गांव में उपस्थित रहे। विधायक श्री संजय सिंह जी सोहना मंडल के वार्ड 6 और 8 में उपस्थित रहे। गुरुग्राम विधानसभा में प्रदेश में उपाध्यक्ष प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव जी उपस्थित रही। विधायक श्री सुधीर सिंगला जी शीतला मंडल के पटेल नगर एवं सरस्वती मंडल के मारुति विहार वं सरस्वती विहार में उपस्थित रहे।बादशाहपुर एवं पटौदी विधानसभा में सिरसा से सांसद व ऐण्सीण्मोर्चा की प्रदेश प्रभारी श्रीमती सुनीता दुग्गल जी बादशाहपुर विधानसभा के डूंडाहेड़ा मंडल के मोलाहेड़ा गांव वं ओम विहार कि दलित बस्तियों में व पटौदी विधानसभा के मानेसर मंडल के गांव नोरगपुर की दलित बस्ती में उपस्थित रही। विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता जी पटौदी मंडल के भोडा खुर्द गांव में उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने अपने वक्तव्य में बताया कि पूरा देश आज मोदी जी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही परमो धर्म के रूप में मना रहा है भाजपा भी आज सेवा ही संगठन के रूप में मना रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज देश मै फैली वैश्विक महामारी कोरोना को देश से खत्म करने में दिन रात एक किए हुए हैं उसी तरह प्रदेश की मनोहर सरकार भी दिन रात लोगों की सेवा में लगी हुई है
भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता दिन.रात लोगों की जरूरतों को लेकर चाहे वह ऑक्सीजन बैंड दवाइयां हो भोजन की व्यवस्था को लेकर जिले में सेवा रसोई चलाई जा रही है सेवा ही संगठन के भाव को लेकर जिले भर में आज 1126 कार्यकर्ता 546 स्थानों पर 30ए000ए हजार मास्कए 30ए000 हजार सैनिटाइजर साबुन महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। ताकि इस आपदा काल में आम जनमानस अपना और अपने का बचाव कर सकें। भारतीय जनता पार्टी सदैव ही राष्ट्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए सेवा ही संगठन के मार्ग पर चलती रहेगी व सेवा ही परमो धर्म का पालन करती रहेगी। आज पार्टी का हर कार्यकर्ता क्षेत्र में चाहे वह मोर्चा की कार्यकारिणी के सदस्य है या जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी सभी अपने क्षेत्र में लोगों बीच जा रहे हैं कार्यकर्ता का सेवा भाव ही संगठन की ताकत है गार्गी कक्कड़