– फरीदाबाद रोड़ पर अवैध रूप से लगाए गए 7 यूनीपोल को हटाया गया – सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री के नेतृत्व में सहायक अभियंता अजय शर्मा की टीम ने की कार्रवाई गुरुग्राम, 29 मई। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अवैध विज्ञापनों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। शनिवार को सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री के नेतृत्व में सहायक अभियंता अजय शर्मा की टीम ने गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए गए 7 यूनिपोल को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान विज्ञापन शाखा के कनिष्ठ अभियंता कपिल यादव सहित टीम के सदस्य सोमबीर सिंह व नवीन कुमार उपस्थित थे। टीम द्वारा सड़क पर लगे अवैध होर्डिंगों को भी हटाया गया। सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री ने बताया कि बिना स्वीकृति के लगे अवैध होर्डिंग बोर्ड व यूनिपोल को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विज्ञापन शाखा की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति के विज्ञापन सामग्री का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। Post navigation अधिवक्ताओं के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी का एक ही उद्देश्य सेवा ही संगठन है : जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़