अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव उपायों के बारे में किया जाएगा जागरूक

मानेसर, (गुरुग्राम), 29 मई। नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए शनिवार को नगर निगम मानेसर द्वारा 5 सप्ताह के विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत गांव कासन से की गई है।

 नगर निगम मानेसर के आयुक्त मुनीश शर्मा के निर्देशानुसार शुरू किए गए इस विशेष जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कोविड बचाव के बारे में प्रेरित किया जाएगा। निगमायुक्त के अनुसार नगर निगम मानेसर क्षेत्र में 29 गांव हैं। अभियान के तहत प्रतिदिन एक गांव को कवर किया जाएगा तथा 10-15 लोगों की सभा में अलग अलग लोगों के विभिन्न समूहों से बात की जाएगी। अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि जीवन तभी सामान्य हो सकता है, जब हम सभी अपनी दिनचर्या में सुरक्षा सावधानियां शामिल करेंगे और इन्हें अपनी आदत बना लें। 

शनिवार को गांव कासन में जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए 7 समूहों को जागरूक किया गया। नगर निगम मानेसर की सिटीजन कनेक्ट कंसल्टेंट जेनिथ चौधरी ने ग्रामीणों को डबल मास्क के महत्व, मास्क को ठीक से पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के बारे में भी प्रेरित किया गया तथा इस बारे में उनकी भ्रांतियों को दूर किया।

बुलन्द आवाज संस्था के संस्थापक कुलदीप सिंह ने कहा की बायो मेडिकल कचरे को घरेलू कचरे से अलग रखें और इसका निपटान पीले रंग के बैग में करें। सफाई निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की गुजारिश की। कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, पर्यवेक्षक आंचल, राकेश व दौलत कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता अमरनाथ, लीलू नम्बरदार, भूपेंद्र व बंटी का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!