भाजपा युवा मोर्चा के आग्रह पर 580 लोगो ने रक्तदान देकर पेश की मिसाल

गुरुग्राम – केंद्र में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर जिला भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुग्राम में चार स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया एक तरफ जहां पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है वहीं युवा मोर्चा के आह्वान पर 580 लोगों ने रक्तदान करके एक मिसाल पेश की है

गुरुग्राम भाजपा युवा मोर्चा ने इस कार्य को बखूबी व उत्तम तरीके से और कोरोना के सारे मापदंडों का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा किया गया रक्तदान अपने आप में एक उदाहरण है जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ जी के मार्गदर्शन और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता में और जिला महामंत्री युवा मोर्चा नीरज यादव सचिन देवतवाल की देखरेख में समापन हुआ, सैक्टर 10ए कार्यक्रम के संयोजक दीपक यादव जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा और सह संयोजक अवनीश राघव, वरदान मनचंदा व भोंडसी सीवर के सयोजक अवधेश राघव जी जिला सचिव युवा मोर्चा सहसयोजक प्रीतम राघव , फरुखनगर शिविर के सयोजक जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष सैदपुर जी व सैक्टर 56 शिविर के सयोजक हरीश यादव आरडब्ल्यूए प्रधान सेक्टर 56 जी रहे, इतनी बड़ी संख्या में लोगों से रक्तदान कराने ने मुख्य भूमिका जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष चौधरी,प्रेम दहिया,हितेश भारद्वाज, जिला सचिव लोकेश कटारिया,साहिल मनचंदा , आशीष गुप्ता , हेमनत गुप्ता विकास देवतवाल मीडिया प्रभारी वैशाली तोमर,पवन यादव व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा विक्रांत यादव ,विजय यादव , सन्नी भारद्वाज,सचिन त्यागी,भानु गुजर ,रवि यादव ,परवीन यादव ,सुमित गौड़ ,ललित गुजर,अमित पहलवान,ललित गंडास, मनोज भाकर की रही

इस महाशिविर में गुरुग्राम विधानसभा से विधायक सुधीर सिंगला जी, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता जी और सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह भी रहे और प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा , पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भाई मनीष यादव, मंडल प्रभारी चरखी दादरी कमल यादव जी व सूरज पाल अम्मू ने भी आकर रक्त दाताओं का सम्मान किया

You May Have Missed

error: Content is protected !!