अवैध रूप से कैसिनो चलाने वाले व शराब पिलाने वाले व्यक्ति सहित 04 आरोपियों को थाना DLF, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया रंगे हाथ काबू।
290 महंगी विदेशी शराब की बोतलें व जुआ खेलने में प्रयोग किए जाने वाली कसीनो टेबल, कार्ड व चिप्स इत्यादि किए गए बरामद।

कल दिनाँक 28.05.2021 को समय करीब 05:30 PM बजे पुलिस थाना सैक्टर 29 DLF, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मकान नंबर B-33A सुशांत लोक, गुरुग्राम के मालिक द्वारा अपने मकान के बेसमेंट में लोगों को कैश चिप के द्वारा जुआ खिलाने व वही पर बार लगाकर शराब भी पिलाने के संबंध में प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर थाना DLF, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कानून की सभी औपचारिकताओं को पूरा करके व उच्च अधिकारियों को सूचित कराते हुए एक पुलिस रेडिंग टीम का गठन किया।
श्री करण गोयल, ACP DLF, गुरुग्राम की देखरेख में व निरीक्षक अमन सिंह, थाना प्रभारी DLF, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्पता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सूचना में बताए गए स्थान पर पहुँचकर रेड की तो उस स्थान पर बेसमेंट मे पांच व्यक्ति कुर्सी टेबल पर बैठकर ताश के पत्तों से केश चिप द्वारा जुआ खेल रहे थे। टेबल पर ताश की गड्डी केश चिप व RAC रखी हुई थी। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर जब उनसे उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम निम्नलिखित बतलाया:-
- प्रवेश पाल कपूर S/O कुलदीप कपूर R/O B-33A सुशांत लोक फेस -1 गुरुग्राम। (मालिक)
- कवलजीत सिंह सेठी S/O कपूर सिंह सेठी निवासी 168 1ST floor south city-1 गुरुग्राम।
- नरेश कुमार पुत्र हीरा नन्द निवासी मकान नंबर 405 अंग्रेम अपार्टमेंट सैक्टर-43 गुरुग्राम।
- मोहन लाल पुत्र स्व. श्री मोला राम R/O B-16/24 DLF गुरुग्राम।
- हरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह R/O C-94 सुशांत लोक, गुरुग्राम बतलाया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से टेबल पर रखी 10 जोड़ी ताश के पत्ते, कैश चिप 5000 के 29, 1000 के 30, 500 के 30, 100 के 85, 50 के 60, 20 के 27, 10 के 64 व तीन स्टीक RAC खेलने वाली तथा टेबल गोलनुमा कुर्सी व इनके अलावा दूसरी टेबल पर रखी 50 पैकेट ताश खुली खेली हुई तथा 6 पैकेट सीलबंद ताश तथा काउंटर बार लगा हुआ मिला जिस पर अलग-2 किस्म की काफी शराब की बोतलें रखी हुई थी। जो पुलिस टीम द्वारा बरामद करके नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया।
श्री कर्ण गोयल ACP, DLF व निरीक्षक अमन सिंह, SHO DLF, गुरुग्राम की उपस्थिति में घटनास्थल की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में अलग-अलग किस्म की शराब बरामद हुई। बरामद शराब के सम्बंध में जब पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक प्रवेश पाल कपूर से शराब रखने का लाइसेंस प्रमिट मांगा वह कोई लाइसेंस परमिट पेश नहीं कर सका।
उपरोक्त आरोपियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जगह से आकर एक जगह इकट्ठे होकर बिना मास्क के केश चिप के द्वारा रुपये दांव पर लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलने, अपने घर में अवैध रूप से अलग-अलग किस्म की भारी मात्रा में कुल 290 बोतलें रखकर तथा बार चलाकर व सरकार के आदेशों की अवहेलना एवं महामारी को फैलाने की कोशिश करने पर आरोपियों के खिलाफ थाना DLF सैक्टर-29, गुरुग्राम में धारा 188/34 IPC, 51 (B) D.M. ACT, 13-3-67 Gambling ACT. व 61-4-2020 हरियाणा अमैन्डमेण्ट EXCISE ACT 2020 के तहत अभियोग अंकित किया गया।
उपरोक्त आरोपियों को उक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त आरोपी प्रवेश पाल कपूर (अवैध जुआ खिलाने व अवैध शराब रखने वाला मकान मालिक) एक विदेशी दूतावास में उच्च पद (Protocol Advisor) पर कार्यरत है जिसे आज दिनाँक पुलिस हिरासत रिमाण्ड के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया व बाकी सभी चारों आरोपियों को पुलिस जमानत पर छोड़ा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।