डॉ बी आर अंबेडकर सभा(रजि.)सेक्टर 4 गुरुग्राम के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 134 वाँ जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।

गुरुग्राम दिनांक 14 अप्रैल 2025 को डॉ बी आर अम्बेडकर सभा सेक्टर 4 गुरुग्राम के तत्वाधान में जिला गुरुग्राम एवं सत्र न्यायालय के प्रांगण स्थित सिंबल ऑफ नॉलेज भारतीय संविधान निर्माता भरत रत्न बोधिसत्व शिक्षा समता समानता न्याय स्वतंत्रता ज्ञान के प्रतीक परम श्रद्धेय बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का 134 वीं जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर उनको फूल मालाएं पहनाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोटि कोटि नमन करने पश्चात उनका जन्मोत्सव समारोह डॉ बी आर अम्बेडकर भवन सेक्टर 4 गुरुग्राम के प्रांगण में बड़ी ही धूमधाम व हर्षौल्लास के साथ मनाने के बाद भीम केक काटा गया एवं भीम भंडारे का आयोजन किया गया।

डॉ बी आर अम्बेडकर सभा रजि. गुरुग्राम के सदस्य एवं *सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह कदम बताया कि इस जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि माननीय डी, आर,शेखर जी आईएएस,अपर सचिव, भारतीय संसद अति विशिष्ट अतिथि मा. श्री आर. सी. सांखला जी आई, आर एस,मुख्य आयुक्त (सेवानिवृत्त) सीजीएसटी विशिष्ट अतिथि मा.श्री दिनेश कुमार जी उप श्रम आयुक्त, गुरूग्राम, मा.श्री नरेश कुमार जोवल डी,आर,ओ, गुरूग्राम मा. डॉ. विरेन्द्र सिंह (आईआरटीएस) (सेवानिवृत्त) मा. श्री राम किशन निदेशक (सेवानिवृत्त) डीडीए, दिल्ली मा. श्री प्रेम सिंह जी सोलंकी उद्योगपति एवं समाजसेवी

मुख्य वक्ता
मा. डॉ. रेनु चौधरी
प्रभारी कानून विभाग,Gurugram University, Gurugram,
डॉ. कैलाश कुमार
प्रोफेसर, विधि विभाग, एमडीयू, गुरुग्राम
एवं समारोह की अध्यक्षता सभा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जी रिटायर्ड (आई,आर,एस) असिस्टेंट कमिश्नर ने की।

इस मौके सभी सामूहिक रूप से संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी यहां बेहद खास मौके पर एकत्रित हुए हैं। आज पूरे भारत में ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्रीय स्तर पर बाबा साहब की जन्मोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और उनके महान विचारों को याद करते हुए उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते है यह दिन केवल एक जन्मोत्सव समारोह नहीं बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की भावना का उत्सव है। संविधान की रचना में उनके योगदान के साथ-साथ आजाद भारत की संस्थाओं के निर्माण में जो उनकी शानदार सक्रिय भूमिका रही। सबल और सशक्त भारत के निर्माण में बाबसाहेब हम सबके प्रेरणापुंज हैं। डॉ. बीआर अंबेडकर जी वो शख्स हैं जिन्होंने भारत को उसका संविधान दिया और कोई भी देश बिना संविधान के बिना नहीं चल सकता।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को भारतीय संविधान निर्माता और संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उन्होंने न सिर्फ संविधान निर्माण में सबसे अहम रोल अदा किया बल्कि समाज में दलितों/महिलाओं शोषितों एवं सभी वर्गों व पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई बाबासाहेब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के काफी प्रयास किए। उन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।
उन्होंने सभी को एक मूल मंत्र दिया शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, और कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध जो पियेगा वो दहाड़ेगा
और सभी बाबा साहब की कार्यों एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर सभा के मुंशी राम जी बाबू शिवचरण जी पूर्व प्रधान संत लाल जोतरिवाल,सभा प्रधान रतन सिंह बडगुजर जी, पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर परवाल जी पूर्व महासचिव ओपी कायत जी,सभा के सदस्य कृष्णा मौर्या जी,सभा के पूर्व महासचिव जय भगवान जी, रिटायर्ड SBI बैंक,समाज सेवी धर्मवीर सोरान जी सेवी रण सिंह जी,डॉ श्याम लाल जी जगबीर फुलिया जी समाज सामाजिक,धार्मिक, ,राजनीतिक संस्थाओं एवं गणमान्य नेता,पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं बुजुर्ग महिलाओं बच्चे सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!