-अर्थ सेवियर फाउंडेशन में रह रहे बेसहारा बच्चों, बुजुर्गों के साथ बिताया समय

गुरुग्राम। अपने सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के सिद्धांतों पर चलते हुए गुरुवार को भारत विकास परिषद युवा भारत शाखा जिला गुरुग्राम की ओर से जिला व युवा शाखा के पदाधिकारी बंधवाड़ी गांव स्थित अर्थ सेवियर फाउंडेशन पहुंचे। वहां उन्होंने बेसहारा बच्चों, बुजुर्गों व अन्य व्यक्तियों के साथ आत्मीयता दिखाते हुए काफी समय बिताया। साथ ही उन्हें फल, राशन, कपड़े, जूते व अन्य सामान भेंट किया।

 भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रिषी अग्रवाल व जिला सचिव डीपी गोयल की अगुवाई में युवा भारत शाखा के सचिव सुमित सिंगला, सेवा प्रमुख मनीष जैन, अनन्या जैन अर्थ सेवियर फाउंडेशन पहुंचे। वहां बीमार, लाचार लोगों की सेवा के कार्य को देखकर सभी ने फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा को सेल्यूट किया। जिला अध्यक्ष रिषी अग्रवाल ने कहा कि सच्ची मानवता की सेवा यही है। ऐसे लाचार लोगों का यहां उपचार व अन्य तरीके से सेवा करके उन्हें नई जिंदगी दी जा ही है। हर किसी को यहां से सीख लेनी चाहिए।

भारत विकास परिषद के जिला सचिव डीपी गोयल ने कहा कि भारत विकास परिषद की गुरुग्राम शाखा, महाराणा प्रताप शाखा, विवेकानंद शाखा, युवा भारत शाखा निंरतर सेवा कार्यों में जुटी है। उन्होंने बताया कि परिषद की टीम ने बंधवाड़ी में रह रहे करीब 750 लोगों को कोरोना महामारी के बीच सूखा राशन, कपड़े, जूते, फल व अन्य सामग्री प्रदान की। सेक्टर-52 में कोरोना के रोगियों के लिए सेवा प्रमुख संदीप गुप्ता के नेतृत्व में किचन भी चलाई जा रही है। भारत विकास परिषद के कार्यों का उल्लेख करते हुए डीपी गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा द्वारा अप्रैल से अभी तक कई कार्य शुरू किए गए हैं, जिनमें 70 बेड का कोविड आईसोलेशन सेंटर सिविल लाइन में, विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र सेक्टर 12ए में 15 मार्च से 28 अप्रैल 2021 तक रोजाना वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। यहीं पर 21 अप्रैल 2021 को कैंसर सेंटर एवं कीमोथेरेपी की सुविधा का शुभारम्भ किया गया। इसी केंद्र में 17 मई 2021 से सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शाखा द्वारा रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22 में 250 बेड का कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया ।

error: Content is protected !!