दक्षिणी हरियाणा के नेताओं की आपसी लड़ाई में मुख्यमंत्री खट्टर उसी तरह आचरण कर रहे हैं जिस तरह दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर सारी रोटी हड़प गया था1

रेवाड़ी, 25 मई 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दक्षिणी हरियाणा से सभी राजनीतिक दलों के हर स्तर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस कोरोना संकट की घड़ी में आपस में लडऩे की बजाय मिलकर क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाने व स्वास्थ्य सेवा ढांचा मजबूत करने के लिए एकजुटता से काम करें1             

विद्रोही ने कहा कि दक्षिण हरियाणा द्वारा सत्तारूढ़ दल भाजपा को सबसे ज्यादा जनसमर्थन व हरियाणा के कुल राजस्व में टैक्सों के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व देने के बाद भी उसे हर मामले में राजनीतिक भेदभाव, उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है1 इसका मूल कारण है कि क्षेत्र के विकास व जनहित के मुद्दे पर दक्षिणी हरियाणा से निर्वाचित भाजपा के जनप्रतिनिधियों में एकता होने की बजाय सत्ता लिप्सा की लड़ाई के चलते आपस में भारी विरोध है1 वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से भी भाजपा जनप्रतिनिधियों का छत्तीस का आंकड़ा होने से विकास व जनहित के मुद्दों पर आपसी सहयोग का अभाव है1         

 विद्रोही ने कहा ऐसे राजनीतिक हालातों के कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दक्षिणी हरियाणा के साथ विकास कार्यों व जनहित के मुद्दों पर विगत 6 सालों से सौतेला, उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते आ रहे हैं1 कांग्रेस जमाने के निर्माणाधीन व बनाए विकास प्रोजेक्टों पर क्या तो विगत 6 सालों से काम ही शुरु नहीं हुआ या कछुआ गति से निर्माण कार्य चल रहा है1 जो मुंह बोलता जीवंत प्रमाण है कि दक्षिणी हरियाणा के नेताओं की आपसी लड़ाई में मुख्यमंत्री खट्टर उसी तरह आचरण कर रहे हैं जिस तरह दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर सारी रोटी हड़प गया था1 कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में दक्षिणी हरियाणा को संक्रमण से लडऩे खातिर सबसे कम आर्थिक व आधारभूत ढांचा संबंधित सहायता मिली1 ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर जैसी मूलभूत जरूरतों की क्षेत्र में भारी कमी रही1 क्षेत्र के सभी नेताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने की बजाय अपने-अपने हितों की राजनीति आगे करके ही काम करना उचित समझा, जो क्षेत्र के लिए घातक सिद्ध हो रहा है1           

 विद्रोही ने कहा कि कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखकर अहीरवाल के सभी जनप्रतिनिधियों को मनेठी एम्स के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने के लिए एकजुटता से मुख्यमंत्री खट्टर व केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव डालना चाहिए1 एम्स निर्माण के प्रति एकजुटता का अभाव इस प्रोजेक्ट निर्माण में अनावश्यक देरी का सबसे बड़ा कारण है1 ऐसी स्थिति में विद्रोही ने दक्षिण हरियाणा से हर स्तर के निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने राजनीतिक हितों, दलों हित के लिए आपस में लडऩे की बजाय मनेठी एम्स निर्माण के लिए एकजुट होकर जल्दी निर्माण शुरू करवाने की पहल करें1

error: Content is protected !!