गुरुग्राम, 24 मई। गुरूग्राम जिला की अदालतों में 10 जुलाई शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट ललिता पटवर्धन ने बताया कि राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकुला के सदस्य सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में गुरूग्राम जिला को सूचित किया है। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले ऐसे मामले जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं, उनको इस राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर हमेशा के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है। लोक अदालत के फैसले का भी सामान्य अदालत के बराबर ही महत्व होता है। चीफ जुडिशियल मैजिस्टेªट ने गुरूग्राम जिला के ऐसे सभी लोगों जिनके केस जिला की अदालतों में चल रहे हैं और वे आपसी सहमति से हल हो सकते हैं, उन केसो को इस लोक अदालत मंे रखवाकर उनका हल करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से न्याय आपके दरवाजे पर आ रहा है इसलिए 10 जुलाई की लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाएं। Post navigation ’गुरुग्राम में महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत कुछ रियायतो के साथ पाबंदी अवधि 31 मई तक बढाई जिला में कंटेनमेंट जोन 107 से घटकर हुए 50