कोविड-19 अपडेट….गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 पूरी तरह बैकफुट पर पहुंचा

शुक्रवार को एक लंबे समय बाद केवल मात्र 623 पॉजिटिव केस.
बीते 24 घंटे में फिर भी कोरोना ने ले ली 7 लोगों की जान.
बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 3953 कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम ।   जिला गुरुग्राम में जितनी तेजी से कोरोना कॉविड 19 ने अपना प्रचंड रूप दिखाया, अब उससे कहीं अधिक तेजी से कोरोना कॉविड 19 बैकफुट पर आता दिखाई दे रहा है । एक लंबे अंतराल के बाद जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड 19 के बीते 24 घंटे के दौरान शुक्रवार को केवल मात्र 623 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । फिर भी बीते 24 घंटे में कोरोना कोविड-19 गुरूग्राम में 7 लोगों की जान पर भारी पड़ा है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में शुक्रवार का दिन कोविड-19 के पॉजिटिव मामले में बहुत राहत प्रदान करने वाला रहा है । जो पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं वह संख्या निश्चित ही स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, राज्य सरकार के मुखिया सीएम खट्टर जिनके पास कोविड-19 रोकने के लिए गुरुग्राम की लगाम है, बहुत सुकून देने वाली है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में जिला गुरुग्राम में कोविड-19 से बचाव के लिए पहली डोज 5994 लोगों को दी गई , वही 860 लोगों को दूसरी डोस दी गई है । अभी तक जिला गुरुग्राम में कोविड-19 से बचाव के लिए 619660 वैक्सिीन की डोज दी जा चुकी है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 8008 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । वही अभी भी 1567 सैंपल की पॉजिटिव अथवा नेगेटिव रिपोर्ट आना बाकी है । जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में अभी भी 10287 कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद हैं , वही 8087 कोविड-19 के पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । इसके विपरीत कोविड-19 की विभिन्न कैटेगरी के 2166 और 34 पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में अभी तक 177813 कोविड-19 के पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज किए जा चुके हैं। इसके विपरीत 166786 लोग कोरोना कॉविड 19 को पराजित कर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । गुरुग्राम के डीसी डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है। 

You May Have Missed