भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। हरियाणा में इस समय सरकार के सामने परेशानियां ही परेशानियां नजर आ रही हैं। इनमें कोरोना और किसान आंदोलन प्रमुख हैं। किसान आंदोलन कानून व्यवस्था का विषय है और कोविड स्वास्थ का और यह दोनों विभाग हमारे गब्बर के नाम से विख्यात अनिल विज जी के पास हैं लेकिन कहीं इन विषयों पर अनिल विज जी के ब्यान कम ही नजर आते हैं। मुख्यमंत्री ही सब संभालते नजर आ रहे हैं। रविवार को हिसार में मुख्यमंत्री द्वारा कोविड सेंटर का उद्घाटन करने पर जो किसानों ने विरोध किया, वह मसला बहुत गंभीर रूप लेता जा रहा है। विपक्षी पार्टियों से ही नहीं, जनता से भी मुख्यमंत्री पर एफआइआर दर्ज करने की मांग उठ रही है।इसी बीच चार गांवों में सीधे-सीधे सरकार को ठेंगा दिखा कोविड के नियमों का पालन न करने का ऐलान कर दिया और पुलिस को भी गांवों में आने से रोक रहे हैं। यह एक गंभीर विषय है, जो प्रदेश को अराजकता की ओर ले जा सकता है। ऐसे में वही प्रश्न उठता है कि कहां हैं हमारे गब्बर। Post navigation कोविड-19 अपडेट….गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 पूरी तरह बैकफुट पर पहुंचा राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुरू की निशुल्क रसोई सेवा