क्या रंजिश है इंसानों से, क्यों घर से निकल तो हो बहानों से

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

18 मई, कोरोना के रूप में आज क़दम क़दम पर अदृश्य खतरा खड़ा है। उसे बस मौका चाहिए….. ज़रा सी लापरवाही हो और वह लपक ले। दम फुला दे या दम निकाल ही डालें। इस के बावजूद कुछ लोग समझ नहीं पा रहे। कोविड 19 के नियमों की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन चौबीस घंटे आमजन की सेवा में मौजूद है साथ ही साथ प्रशासन के सभी विभागों की तरफ से जनजागरूकता अभियान हर रोज चला रही है। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। इसी प्रकार का वाक्य दादरी शहर में देखने को मिला। जिन्होंने कोविड-19 के निर्देशों की अवेहलना कर दुकानदारों ने मौका पाते ही शटर उठाकर सामान बेचना अपनी शान समझते हैं।       

वही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के आदेशों की पालना करते हुए दिन रात मेहनत करते दादरी पुलिस के जवानों ने लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों को दर दबोचा। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि सुचना मिली थी कि शहर में कुछ दुकानदार चोरी-छिपे सामान बेच रहे हैं। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों की अवेहलना करने पर “दुकान जयभगवान अशोक कुमार बिरही वाले” नजदीक स्टेट बैंक आफ पटियाला से दुकानदार पवन कुमार पुत्र उदयराम वासी वार्ड न0 5 काड मण्डी चरखी दादरी व “दुकान आदेश फर्निचर”, नजदीक कान्हा स्वीटस दिल्ली रोड चरखी दादरी से दुकानदार आशु पुत्र बबलु राम वासी वार्ड न0 10 चरखी दादरी और “दुकान गोपाल बिल्डिंग स्टोर काठ मण्डी चरखी दादरी” से दुकानदार सुधीर कुमार पुत्र राम कुमार वासी काठ मण्डी चरखी दादरी को काबु कर धारा 144 तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 271 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!