सिवानी जयवीर फोगाट 

18 मई, एक ओर जहां कृषि मंत्री जेपी दलाल जिले में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए रोजाना नए-नए दावे कर रहे हैं वहीं उनके ही हलके के कस्बा सिवानी और उसके आसपास के गांवाें में कोरोना मरीजों की हालत बहुत खराब है। वहां के मरीजों को सिवानी में किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर मरीजों को हिसार के निजी अस्पतालों में भारी भरकम रकम देकर इलाज कराना पड़ रहा है।

यह आरोप किसान कांग्रेस के नेता राजू मान ने आज सिवानी कस्बे का दौरा करने के बाद प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल इन दिनों भिवानी और दादरी जिले के अस्पतालों का दौरा कर वहां लोगों से बड़े बड़े दावे कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इन दोनों जिलों के लोगों को किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा में कहीं भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके अलावा वे दावे कर रहे हैं कि इन जिलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। दावों और हकीकत में फर्क जेपी दलाल के इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि अगर दलाल को वास्तविकता का सामना करना है तो खुद अपने ही हलके के सिवानी कस्बे औैर वहां के गांवों के हालातों का जायजा लें। उन्हें वहां जाने के बाद खुद पता चल जाएगा कि गरीब लोग कोरोना के इलाज के अभाव में किस तरह रोजाना दम तोड़ रहे हैं।

 मान ने कहा कि पैसे वाले लोग तो हिसार के निजी अस्पतालों में अपने मरीजों का इलाज महंंगे दामों पर करा रहे हैं। वहीं मध्यम वर्ग के लोग कर्जा लेकर अपने मरीजों का इलाज हिसार के निजी अस्पतालों में करा रहे हैं। मगर गरीब वर्ग के लोगों को ना कर्ज मिल रहा और ना ही इलाज। इसलिए लोग इलाज के अभाव में रोजाना दम तोड़ रहे हैं। इसलिए कृषि मंत्री को दावे करने से पहले इस तरह के लोगों का इलाज कराना चाहिए।

error: Content is protected !!