बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण हुई 14 मौत. कोरोना कॉविड 19 के कारण मौत का आंकड़ा पहुंचा 710 तक. प्रतिदिन के कोरोना के टेस्ट के सैंपल लेने में भी आई कमी फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । कोरोना कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की प्रबल संभावना को देखते हुए सीएम खट्टर के द्वारा गुरुग्राम में करीब 500 बेड के विभिन्न अस्थाई कोविड-19 कोविड-19 आइसोलेशन अस्पताल का लोकार्पण किया गया। जिन हालात में कोविड-19 और कोविड-19 आइसोलेशन अस्पताल का उद्घाटन किया गया , वह भी अब सुर्खियां बन रहा है । लेकिन जिला गुरुग्राम में राहत देने वाली बात यही है कि यहां पर प्रतिदिन कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव केस में गिरावट का सिलसिला जारी है । इस गिरावट के बीच में कोविड-19 के कारण हो रही मौत का आंकड़ा जनता में आतंक का कारण बना हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में नए पॉजिटिव केस केवल मात्र 1247 ही दर्ज किए गए हैं । लेकिन बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना कॉविड 19 के कारण 14 और लोगों की मौत होना भी शामिल है । जिला गुरुग्राम में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा 710 तक पहुंच चुका है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कोविड-19 से पीड़ितों में स्वस्थ होने वालों की संख्या 3210 बताई गई है । जिला गुरुग्राम में बीते कुछ दिनों से कोरोना कॉविड 19 के पीड़ितों की पहचान के लिए लिए जाने वाले अथवा कलेक्ट किए जाने वाले सैंपल में भी गिरावट दर्ज की जा रही है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 की जांच के लिए 7661 सैंपल ही कलेक्ट किए गए हैं । अन्य दिनों के मुकाबले यह संख्या औसतन 5000 कम है । वही अभी भी 2813 लिए लिए गए सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में 19947 कोरोना कॉविड 19 के एक्टिव केस अभी भी मौजूद है । जबकि होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ के लिए 18002 लोगों को रखा गया है । जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के विभिन्न कैटेगरी के 1897 और 48 रोगियों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की पहली डोज 5367 लोगों को दी गई है । जबकि वैक्सीनेशन की दूसरी डोज कुल 456 लोगों को ही उपलब्ध करवाई गई है। जिला गुरुग्राम में अभी तक एक 174938 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही पूरी तरह से स्वस्थ्य अथवा रिकवर होने वालों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 154281 बताया गया है। जिला गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत की बात यही है कि यहां पर अब पॉजिटिव केस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है । इसके विपरीत चिंता का कारण कोरोना कॉविड 19 की वजह से मरने वालों की संख्या ही बना हुआ है। Post navigation महासचिव डीआर शर्मा की काम के प्रति निष्ठा का हर कोई कायल समाज विरोधी मानवता से दूर-दूर कोई नाता न रखने वाले अपनी राजनीति रोटी सेंकने में लगे हुए हैं : गार्गी कक्कड़