भाजपा ने किया सेवा रसोई का शुभारंभ

गुरुग्राम – कोरोना महामारी को लेकर आज दिनांक 16 मई 2021 को भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम की मा. जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी के नेतृत्व में जिला भर में चल रहेसेवा क्रमको ध्यान में रखते हुएजिले भर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों को पौष्टिकभोजन उपलब्ध कराने के लिए सेवा रसोई का शुभारंभ किया गया।

जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया ने बताया की इस कार्यक्रम का शुभारंभ पलवल से विधायक एवं गुरुग्राम जिले के प्रभारी श्री दीपक मंगला जी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवा रसोई हरियाणा की संयोजक श्रीमती सुमित्रा चैहान, जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ एवं सेवा रसोई के जिला संयोजक पार्षद श्री ब्रहम यादव ने गुरुग्राम के प्रताप नगर स्थित मुज्जफरगढ़ सभा की धर्मशाला से रिब्बन काटकर किया गया।

इसके अतिरिक्त डी.एल.एफ फेस-4 सेवा रसोई एवं पाॅलिक्लिनिक सैक्टर-31 गुरुग्राम जहांजच्चा-बच्चा केन्द्र है जिनमें कोविड के समय में गर्भवतिमहिलाएंदाखिल हैं उनके लिए डाॅक्टर के चार्ट के अनुसार पौष्टिक भोजन की व्यवस्था और उनके साथ उनके सहयोगी के भोजन की भी व्यवस्था कराई जाएगी।

इन सभी सेवा रसोइयों का पलवल से विधायक एवं गुरुग्राम के प्रभारी श्री दीपक मंगला के साथ निरीक्षण किया। मा. जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने गुरुग्राम विधानसभा से कोविड सेवा रसोई के संयोजक जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश अरोड़ एवं मण्डल अध्यक्ष श्रवण कुमार आहुजा को नियुक्त किया। इसके अतिरिक्त सोहना विधानसभा के संयोजक मण्डल अध्यक्ष गौरव चुघ एवं बादशाहपुर विधानसभा केसंयोजक मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री मनीष गाड़ौली, राजेश अरोड़ा, सोनाली मित्रा, पार्षद ब्रहम यादव,सुरेन्द्र गहलोत, जितेन्द्र चैहान,श्रवण कुमार आहुजा, अभिषेक गुलाटी, सुन्दरी खत्री,मुकेश यादव जैलदार, विरेन्द्र त्यागी, पंकज यादव एवं रोहित सैनीउपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!