एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह की प्रेरणा से की सहायता

चरखी दादरी जयवीर फोगाट 

15 मई, दादरी एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह के प्रयासों से गांव सांवड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न्यूवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने बीस बेड कोविड रोगियों के लिए दिए हैं। दादरी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव चिडिय़ा के समीप स्थित न्यूवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लि. कंपनी ने बीस बेड बिस्तर सहित सांवड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए हैं। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह की प्रेरणा से कोविड मरीजों के लिए यह सहायता की गई है। आज शनिवार को बीस बेड पीएचसी सांवड़ में स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिए गए। ये बेड पीएचसी भवन में एकांतवास में रहने वाले कोविड रोगियों के लिए दिए गए हैं। यहां इन मरीजों को चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी।      

न्यूवोको कंपनी के अधिकारी वाईके शर्मा ने बताया कि कम्पनी की तरफ से गांव चिड़िया में सौ एम, एल कि डेढ़ सौ बोतलें सेनेटाइजर व दो हजार मास्क जनहित में वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि न्यूवोको कंपनी के सहयोग से आज गांव चिडिय़ा, झोझूकलां और तिवाला में सैनेटाइजर का छिडक़ाव करवाया गया है। इन गांवों के सार्वजनिक स्थानों व गलियों में सैनेटाइजर का स्प्रे किया गया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना एवं दो गज की दूरी का पालन करने के लिए कहा गया।

बीडीपीओ ने बताया कि गांवों में लोगों को महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सामूहिक रूप से बैठने के लिए मना किया जा रहा है। इसी प्रकार बाढड़ा उपमंडल के गांवों में भी निरंतर सैनेटाइजर का छिडक़ाव कर लोगों को बीमारी से बचने के लिए आगाह किया जा रहा है। 

 इस मौके पर न्यूवोको कंपनी के अधिकारी वाईके शर्मा, सचिन गुप्ता व महेश राव, पंचायत विभाग के एसईपीओ अनिल छिकारा, सीआईडी के एसआई रामनिवास, हैल्थ इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी संजीत, राजेश यादव, सतेंद्र परमार,  इत्यादि उपस्थित रहे। 

error: Content is protected !!