शनिवार को गुरुग्राम में एक बार फिर से 18 मौत. पॉजिटिव गैस की संख्या में गिरावट का सिलसिला. बीते 72 घंटे के दौरान 50 लोगों की हो चुकी मौत फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । कोरोना कॉविड 19 के बढ़ते संक्रमण पर सामूहिक प्रयासों से नियंत्रण के बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं । लेकिन जिस तेजी से पॉजिटिव केस की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है , ठीक इसके विपरीत कोरोना कॉविड 19 के कारण मौत का आंकड़ा आतंक का कारण बना हुआ है। जिला गुरुग्राम में शनिवार को एक बार फिर से कोरोना कोविड-19 के कारण 18 लोगों की मौत होना दर्ज किया गया है । बीते 72 घंटे की बात की जाए तो जिला गुरुग्राम में 50 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण होना दर्ज किया गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को कोरोना कॉविड 19 से पीड़ितों में से स्वस्थ होने वालों की संख्या 2636 बताई गई है । इसके विपरीत बहुत बड़ी राहत की बात यह है कि शनिवार को जिला गुरुग्राम में 1691 नए पॉजिटिव केस ही दर्ज किए गए हैं। जिला गुरुग्राम में अभी तक कोरोना कॉविड 19 के कारण मौत का आंकड़ा 671 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिए 3872 लोगों के द्वारा पहली वैक्सीनेशन की डोज ली गई है, वही दूसरी दोस्त लेने वालों की संख्या 806 बताई गई है । जिला गुरुग्राम में अभी तक 588446 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 की अलग-अलग कैटेगरी के 1953 और 72 पीड़ितों को अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । वही जिला गुरुग्राम में अभी भी कोविड-19 के 27986 एक्टिव गैस मौजूद बताए गए हैं । इसके साथ-साथ कोरोना कॉविड 19 के पीड़ितों में 25961 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान 10008 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं , जबकि 1620 सैंपल की अभी रिपोर्ट आना बाकी है। जिला गुरुग्राम में अभी तक 170651 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर होने वाले केस की संख्या 141994 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है। डीसी डॉ यश गर्ग ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और अपने घरो के अंदर ही रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हमारा अपना रुकना जरूरी है, हम अपने घरों के अंदर ही रहे और बिना वजह बाहर ना जाए। Post navigation मुख्यमंत्री रविवार और सोमवार को गुरुग्राम में 3 नए अस्थाई कोविड केयर सेंटरो का करेंगे उद्घाटन वास्तविकता को भुलाकर भारी न पड़ जाए सकारात्मकता