गुरुग्राम ।    नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। कोरोना महामारी के दौरान चल रही अनेक प्रकार की सेवाओं में सिविल डिफेंस वालंटियर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और प्रशासन द्वारा उनकी जीवन रक्षा के लिए यह वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

सिविल अस्पताल सेक्टर 10 की वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ सुशीला के नेतृत्व में नर्सिंग अधिकारी प्रियंका सैनी, शुभलता व एएनएम स्टाफ द्वारा आज लगभग 70 सिविल डिफेंस वालंटियर को वैक्सीन लगाई गई।

गुरुग्राम प्रशासन के नेतृत्व में गुरुग्राम सिविल डिफेंस टीम की सेवाएं आत्मीय रूप से हर क्षेत्र में जारी हैं। स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंदों को विभिन्न सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।  फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में सिविल डिफेंस वालंटियर की सेवाएं प्रशासन द्वारा बनाए जाने वाले अन्य कोविड केयर सेंटर पर भी ली जानी है। सिविल डिफेंस की ओर से जेपी राघव, सुकेश सैनी व दीपेंद्र प्रताप वॉलिंटियर्स के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!