चरखी दादरी जयवीर फोगाट

जिला पुलिस चऱखी दादरी को मिली छः और इनोवा गाडियां, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि महामारी के दौरान सभी नई गाड़ियों को पुलिस विभाग द्वारा बतौर एंबुलेंस के तौर पर किया जाएगा इस्तेमाल। पुलिस अधीक्षक ने आज सिविल अस्पताल चरखी दादरी में पहुचकर इन इनोवा गाडियों का निरीक्षण किया करते हुए पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग को मिली इन नौ इनोवा गाड़ियों को एमरजैंसी में कोविड-19 मरीजों की सहायता के लिए एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। उक्त सभी गाडियों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।                       

पुलिस कर्मचारियों द्वारा इन वाहनों को चलाते समय कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में दिशा निर्देशित किया गया है। चालक पुलिस कर्मियों को महामारी के दौरान किसी भी जोखिम से बचने के लिए आगे की सीट और पीछे की सीट के बीच एक पारदर्शी विभाजन बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने बताया है कि पुलिस विभाग की इन इनोवा गाडियों को जरुरतमंद कोविड-19 रोगियों को उनके घर से अस्पतालों/नर्सिंग होम तक मुक्त में लाने व जाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। आपात स्थिति में कोई भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 100 // 01250-222410 // उप निरीक्षक वीर सिहँ मो0 न0- 9518199946, पर कॉल करके एंबुलेंस सुविधा का लाभ नि:शुल्क ले सकता है ।

error: Content is protected !!