कोरियावास में दो,महरमपुर, बाघोत, शिवाजी नगर नारनौल, खेड़की, व नारनौल हुड्डा सेक्टर, बैरावास के एक-एक व 4 मई को बसीरपुर के एक कोरोना संक्रमित की मौत आज 750 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस सहित आज जिले में अब पॉजिटिव की कुल संख्या 12277आज 68 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज जिले में अब तक 10 कैंटोंमेंट जोन बने भारत सारथी/ कौशिक नारनौल 5 मई । आज कोरोना संक्रमण के कारण कोरियावास में दो, महरमपुर, बाघोत, शिवाजी नगर नारनौल, खेड़की, व नारनौल हुड्डा सेक्टर, बैरावास के एक-एक व 4 मई को बसीरपुर के एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई। अब तक जिला में 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अब तक 10 कैंटोंमेंट जोन बनाए गए है। आज फिर से करोना ने सातवें शतक को पार किया। आज 750 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 12277 हो गई है। गांव कोरियावास हॉटस्पॉट बना वहा 158 केस मिले व जिला कारागार में भी 136 संक्रमित मिले। गांव अगिहार 64, दुबलना में 37 में सर्वाधिक केस मिले। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 68 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 8365 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के 3851 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 5 मई तक 168964 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 95773 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 208789 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 5217 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। आज आए नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार से है। आज की सर्वाधिक सूची में गांव कोरियावास-जिला जेल नारनौल-136, अगिहार-66, दुबलाना-37, पाथेड़ा-19, नसीबपुर-15, बाछौद-14, सुंदरह-13, गुवाणी-12, जैलाफ-10, सुराणी-8, शहबाजपुर – 8, अटेली मंडी-6, खुडाना-6, नांगल चौधरी-6, वार्ड नंबर 13 कनीना-6, नीरपुर-6, हसनपुर-5, खेड़ी-5, मंढाना – 5, मेई से 5 लोग मिले।गांव भगडाणा – 4, गणेश कॉलोनी – 4, कोरियावास मेडिकल कॉलेज – 4, महेंद्रगढ़ – 4, पट्टीकरा – 4,सिलारपुर – 4, बचीनी – 4, हुडीना नारनौल – 4,कोटिया – 4, पाथेडा – 4, रसूलपुर – 4, बूचोली महेंद्रगढ़ – 3, केशव नगर नारनौल – 3, मोहल्ला खड़खड़ी नारनौल – 3, नई मंडी नारनौल – 3, नारनौल – 3, ढाणा – 3, कनीना वार्ड 3 – 3, कनीना वार्ड 4 – 3, कनीना वार्ड 7 – 3, कनीना वार्ड 10 – 3, करीरा – 3, रामबास कनीना – 3, मंडलाना नारनौल – 3, अटेली सिटी – 2, चंद्रपुरा – 2, चौक मोहल्ला महेंद्रगढ़ – 2, ढाणी बाठोठा नारनौल – 2, धनौंदा – 2, दौंगली – 2, गनियार – 2, गाहडा महेंद्रगढ़ – 2 हाउसिंग बोर्ड नारनौल – 2, हुड्डा सेक्टर नारनौल – 2, कुंजपुरा अटेली – 2, मोहल्ला जमालपुर नारनौल – 2,मोहलडा अटेली – 3, नांगल नूनिया – 2, नसीबपुर नारनौल – 2, नायन महेंद्रगढ़ – 2, नीरपुर नारनौल – 2, पुरानी मंडी नारनौल – 2, रघुनाथपुरा नारनौल – 2,रेलवे रोड नारनौल – 2, सागरपुर – 2, सैदपुर – 2,श्याम कॉलोनी नारनौल – 2, तिगरा – 2, बापडोली नारनौल – 2, बॉस किलारोड नारनौल – 2, भांखरी – 3,चेलावास – 2, गुढ़ा – 2, कनीना वार्ड 5 – 2, मेघनवास – 2, मूलोदी – 2, जेरपुर महेंद्रगढ़ – 2, खेड़ी – 2, बाघौत – 2, खानपुर नारनौल – 2, अटेली – 2, कांटी – 3, अक्लिमपुर नारनौल – 1, आकोदा महेंद्रगढ़ – 1, अमृतधरा नारनौल – 1, अटेली पुलिस स्टेशन – 1, अटेली – 1, बजाड़ – 1, बलाह कलां नारनौल – 2, बेरी – 1, बेवल – 1, भीलवाड़ा-1, भोजावास-1, मोडी-1, भूषण कला-1, बोचड़िया-2, बुढवाल-1, सीआईए नारनौल-1, चंदपुरा-1, छाजूपुरम-1, छिलरो-1, सिटी थाना नारनौल-1, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाट-1, डेरोली अहीर-1, ढाढोत-1, ढाणी बाठोठा-1, ढाणी जाजमा-1, धनोन्दा-1, धरसु-1, दौंगडा़ अहीर-2, दौंगडा़-1, दुबलाना-1, डुलाना-1, दुलोट जाट-2 , घड़ी रुथल-1, गावड़ी जाट-1, जीएच नारनौल-1, घड़ी-1,घाटाशेर-1, गुजरवास-1, गूलावला-1, हुडा सेक्टर नारनौल-1, अकबरपुर नंगली-1, जाट गुवाना-1, झांजरियावास-1, झगडोली-1, कैलाश नगर नारनौल-2,जवाहर नगर महेंद्रगढ़-1, कनीना-1, कांवी-1, कटकई-1,खारीवाड़ा-1, खरखड़ा-1, खातोदड़ा-1, खटोटी कला-1, खत्रीपुर-1, खायरा-1, खेड़ी-1, खुडाना-1, किला रोड नारनौल-1, कोजिंदा-1, कोका-2, कोरियावास-1,कुशला बास-1, महावीर चौक नारनौल-1, महेंद्रगढ़-3,माजरा खुर्द-1,. मंढाणा-2, मनु नगर नारनौल-1, मेई-1,मेघोत बिंजा-1, मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल-1, मोहल्ला बास नारनोल-1, मोहल्ला चौधरियन नारनौल-1,मोहल्ला फरासखाना नारनौल-1, मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी नारनौल-1, मोहल्ला मिस वाड़ा नारनोल-1,मोहल्ला मिया की सराय नारनोल-1, मोहल्ला एमपी नगर नारनौल-2, मोहल्ला राव का नारनौल-2, मोहम्मदपुर-1, मोहनपुर-2, मोहालडा-1, मोखुता-2, मोती नगर , नारनौल-2, निवाज नगर नारनौल-1, नईसराय नारनोल-1, नांगतिहाड़ी नारनौल-1, नंगल हरनाथ-1, नांगल कालिया-1, नावदी-2, नयागांव नारनौल-1,नोलायजा-1, नूनी कला-2, नूनी शेखपुरा-1, पाली-1, पालड़ी पनियारा-1, पुल बाजार नारनौल-2, पाथेड़ा-1, पुरानी सराय-1, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी नारनौल-1, राजपुरा-1, रामनगर कॉलोनी नारनौल-2, रामबास-3,रात्ता कला-1, रिवासा-1,सलामपुर-1, एसबीआई बैंक रेवाड़ी रोड नारनौल-1, सेका-1, शेखपुरा-1, शिव कॉलोनी नारनौल-1,सिगड़ी-1, सुभाष पार्क नारनौल-1, सुंदरह-3, विजयनगर नारनौल-1,आनावास-1, .बदोपुर-1,भड़फ-1, बुचावास -1,छितरौली-1, ढाणी किरारोद-1, गाहडा-1,हुडीना-1, इसराना-1, जैलाफ-1, झिंगावन-1,झगडोली-1, ककराला-1, कनीना-1, कनीना वार्ड 3-1, कनीना वार्ड 10-1, कनीना वार्ड 8-1, कनीना वार्ड 9-1, कनीना वार्ड 1-1, कनीना वार्ड 6-1, कनीना वार्ड 3-1,करीरा-1, खरोली-1, खरखड़ा बास-1, खेड़ा-1, तलोट-1,नांगल मोहनपुर-1, सीहोर-1, उन्हाणी-1, यादव हॉस्पिटल महिंदरगढ़-1, जेरपुर-1, बागोत-1, डिस्ट्रिक्ट जेल नारनौल-1,,हुडा सेक्टर नारनौल-2, छाजीपुर-1, मंढाणा-1, मोहल्ला खड़खड़ी नारनौल-1, रामनगर कॉलोनी नारनौल-1, माली टीबा नारनौल-1, सिद्धार्थनगर नारनौल-1, गोद-1, मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल-1, तलोट-1, फौजदार कॉलोनी नारनौल-2, खैराना-1, शेखपुरा -1, बारडा-1, भांडोर-1, छापड़ा सलीमपुर-1,डोहर खुर्द-1, पटीकरा-1, दीवान कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, नांगल चौधरी -1 तथा नांगल सोढा-1 से है। Post navigation हॉटस्पॉट बना गांव कोरियावास जिला कारागार में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा। क्या कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है?