मंगलवार को रिकवर हुए 4000 मरीज, कोरोना से मृत्यु दर घटकर हुई 0.38 %, जिला में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 4475 नए केस

गुरुग्राम, 4 मई । जिला से कोरोना मरीजों का ठीक होने का सिलसिला निरंतर जारी है। काफी संख्या में मरीज हर रोज रिकवर हो रहे हैं। अब तक गुरु ग्राम जिला में 99924 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर अर्थात ठीक हो चुके हैं। आज 4000 मरीज कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए।

अहम बात यह है कि गुरुग्राम जिला में अभी भी कोरोना की वजह से हो रही मृत्यु की दर 0.38 प्रतिशत है जबकि पहले यह दर 0.42 प्रतिशत थी। इस लिहाज से मृत्यु दर में कमी आई है। जिला का रिकवरी रेट भी 72% से ऊपर है। यही नहीं, गुरुग्राम जिला वासियों का होम आइसोलेशन अर्थात घर पर ही रह कर स्वयं को स्वस्थ करने में विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि गुरुग्राम में कूल एक्टिव 37708 केसों में से 35069 मरीज होम आइसोलेशन अर्थात घर पर रहकर ही स्वस्थ हो रहे हैं। केवल 2447 मरीज ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

अभी तक जिला में लिए गए 1275186 सैंपलों में से 1121205 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

देर सायं जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 4475 नए केस सामने आए है और जिला में 2219 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

गुरुग्राम जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला में आज आरटीपीसीआर तथा रैपिड एन्टीजन के 15827 टेस्ट किए गए हैं जिनमें आरटीपीसीआर के 11074 तथा एंटीजन के 4753 सैंपल एकत्रित किए गए। जिला में करुणा से बचाव के लिए अब तक 488 411 लोगों को वैक्सीन की डोज भी दी जा चुकी है।

error: Content is protected !!