लॉकडाउन को लेकर पुलिस व प्रशासन हुआ सतर्क गुडग़ांव, 3 मई (अशोक): प्रदेश सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए पहले चरण में 7 दिन का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लगाने की घोषणा की है।लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिलना शुरु हो गया है। शहर का मुख्य सदर बाजार भी लॉकडाउन के कारण बंद रहा। केवल खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें ही खुली हुई थी और ये दुकानें भी दोपहर बाद बंद हो गई। यानि कि दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपनेघरों को चले गए। इसी प्रकार साथ लगती सब्जी मंडी, टं्रक मार्किट, जैकबपुरा मार्किट, सोहना चौक मार्किट, न्यू व ओल्ड रेलवे रोड तथा आवासीयसैक्टरों की दुकानों का भी यही हाल रहा। इन क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर आवश्यक सेवाओं के तहत खुले अवश्य दिखाई दिए। ओल्ड गुडग़ांव के साथ-साथ न्यू गुडग़ांव यानि कि डीएलएफ, सुशांत लोक, साऊथ सिटी व हाईराईज बिल्डिंग सोसायटीज में भी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। सडक़ों पर वाहनों की संख्या भी कम ही दिखाई दी। पुलिस ने शहर की मुख्य सडक़ों के साथ लगती आवासीय कालोनियों में भी बेरिकेटस लगा दिए हैं और इन बेरिकेटस से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोक कर पुलिसकर्मी पूछ भीरहे हैं कि वे कहां जा रहे हैं। बिना काम के घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करनी भी शुरु कर दी है। Post navigation गुरुग्राम में रिहायशी सोसायटियो में आरडब्लूए स्थापित कर सकती है कोविड-19 सुविधा केंद्र गुरुग्राम में आज सोमवार को कोरोना संक्रमितो से रिकवर हुए व्यक्तियों की संख्या ज्यादा रही