मेडिकल हब गुरुग्राम में मरने वालों की संख्या 488 तक पहुंची.
अभी भी गुरुग्राम में 38561 कोविड-19 के एक्टिव केस.
7128 कोविड-19 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी

फतह सिंह उजाला

Cartoon mascot logo and symbol of Corona virus COVID-19 with green color

गुरुग्राम ।   दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते हरियाणा की आर्थिक राजधानी, मेडिकल हब और साइबर सिटी में कोविड-19 के हालात पर नजर और नियंत्रण के लिए अब स्वयं सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा कमान संभालने का फैसला किया गया है । इसी बीच मई के पहले ही दिन जिला गुरुग्राम में कोविड-19 12 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गया है । वही 4099 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।

इस प्रकार मेडिकल हब कहलाने वाले दुनिया में जाने माने, मेडिकल हब गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा 488 तक पहुंच गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 11484 कोरोना कॉविड 19 के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं। वही अभी भी 7128 कोरोना कॉविड 19 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है । जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान 2219 कोरोना कॉविड 19 के पीड़ित स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं ।

वही 35879 कोरोना कॉविड 19 के पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । इसके अलावा कोरोना कॉविड 19 की विभिन्न कैटेगरी के 2467 और 215 पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । जिला गुरुग्राम में 1 मई 2021 शनिवार तक  127033 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज किए जा चुके हैं । इसके अलावा रिकवर होने वाले केस की संख्या 87984 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है । 

error: Content is protected !!