गुडग़ांव, 29 अप्रैल (अशोक): कोरोना के बढ़ते मामलों परेशान होकर अब साधन संपन्न लोगों ने अरावली पहाडिय़ों का रुख करना शुरु कर दिया है। गुडग़ांव जिले में अरावली पहाडिय़ां स्थित हैं। जहां पर साधन संपन्न लोगों ने अपने फार्म हाऊस व आवासीय ठिकानों का निर्माण कराया हुआ है। यह फार्म हाऊस राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं, उद्यमियों व पूंजीपतियों के बताए जाते हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उद्यमियों व अन्य वर्गों के लोगों ने अपने को सुरक्षित रखने के लिए इन फार्म हाऊस में ठिकाना बनाना शुरु कर दिया है। यहां पर उनको सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसकी व्यवस्था उन्होंने पहले से ही की हुई है। अरावली क्षेत्र के आस-पास के लोगों का कहना है कि जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है, तब से कोरोना संक्रमण के भय से लोग शहर छोडक़र अपने इन फार्म हाऊसों में रहने के लिए आने शुरु हो गए हैं। उनका मानना है कि अरावली की इन पहाडिय़ों में जहां प्रदूषण से मुुक्ति मिलेगी, वहीं ऑक्सीजन की प्राप्ति भी प्रचुर मात्रा में होगी। Post navigation लाशों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था के लिए आगे आई शिवसेना गुरुग्राम अस्पतालों में ना ऑक्सिजन ना दवाइयां और ना ही बिस्तर-चौधरी संतोख सिंह