गुरुग्राम। एक तरफ कोरोना के कारण जहां लोग अपने परिजनों का शव उठाने से डर रहे है या मना कर रहे है वही शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता ऋतुराज ने बताया जिला इकाई गुरुग्राम के साथ मिल कर शवो के अंतिम संस्कार में मदद कर रहे है। गुरुग्राम में सरकारी आकड़ो को छोड़ कर ज़मीनी हक़ीक़त देखे तो लाशों के अंबार लगे हुए है उन्हें जलाने के लिए जगह नही मिल रही। अगर किसी घर मे किसी की मौत हो जाती है तो पड़ोसी तक मदद के लिए आगे नही आ रहे कुछ परिजन खुद लाश को हाथ लगाने से डर रहे है। आजकल एकल परिवार का चलन है ऐसे में घर मे किसी मौत के बाद उसे उठाने के लिए नाते रिश्तेदार लोग नही आ रहे। बहुत से गरीब लोगो के पास अंतिम संस्कार के पैसे भी नही है एम्बुलेंस की व्यवस्था नही है ऐसे में ऋतुराज अपने साथियो के साथ लोगों के घर से शव उठाने ओर उसका अंतिम संस्कार करवाने का कार्य कर रहे है। जिन लोगो के पास अंतिम संस्कार के पैसे नही होते उनका खर्च भी उनकी टीम के द्वारा उठाया जा रहा है। जिस समय प्रदेश के सभी नेता नदारद है ऐसे समय मे शिवसैनिकों का ये कार्य साबित करता है कि इनकी सोच और कार्य राजनीति से उप्पर उठ कर है Post navigation नहीं रहे समाचार पत्र ह्यूमन इंडिया के मुख्य संपादक श्याम सुंदर बंसल कोरोना के भय से लोगों ने अरावली की पहाडिय़ों में बने फार्म हाऊस में शिफ्ट होना कर दिया है शुरु