गुरुग्राम : पत्रकारिता के भीष्म पितामह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय ध्रुव चंद बंसल के सुपुत्र श्याम सुंदर बंसल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया स्मॉल एवं मीडियम न्यूज़पेपर फेडरेशन एवं दैनिक समाचार पत्र ह्यूमन इंडिया के मुख्य संपादक श्याम सुंदर बंसल का आज सुबह फरीदाबाद में आकस्मिक निधन हो गया | गुरुग्राम के एनसीआर मीडिया क्लब, गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं होडल के विभिन्न राजनेताओ, राजनैतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने श्री बंसल के निधन पर गहरा शोक जताया है। बेबाक पत्रकार श्याम सुंदर बंसल ने पत्रकारिता को नया आयाम देते हुए अपने कार्यक्षेत्र को होडल से आरंभ किया था| इसके बाद उन्होंने नवभारत टाइम्स के जिला संवाददाता के रूप में कार्य किया और ह्यूमन इंडिया अखबार का प्रकाशन शुरू किया जो कि आज लगातार कई सालों से समाचार जगत में अपनी अहम् भूमिका निभा रहा है | श्री बंसल के पिता स्वर्गीय ध्रुव चंद बंसल भाजपा के वरिष्ठ नेता थे व पत्रकार थे उनके मार्गदर्शन में ही उन्होंने पत्रकारिता का पाठ सीखा था | गुरुग्राम से जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन, गुरुग्राम सहित समस्त पत्रकारों ने उनके निधन पर संवेदना प्रकट की है | श्याम सुंदर बंसल के निधन पर होडल के पत्रकारों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनको अपनी संवेदना प्रकट की | होडल के पत्रकार बलराम गौरव बंसल, डोरी लालगोला, डॉ डीसी चौधरी, महेंद्र बघेल, मधुसूदन भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, रोशन लाल शर्मा, हरिओम भारद्वाज व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एलायंस क्लब प्रधान महेंद्र गर्ग सामाजिक संस्था प्रधान सुनील मित्तल पूर्व प्रधान अनिल अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान श्यामसुंदर मंगला अग्रवाल सभा प्रधान बाबूराम मंगला महाराजा अग्रसेन सेवा समिति प्रधान राजेश गर्ग भारत विकास परिषद प्रधान जगमोहन गोयल जैन समाज प्रधान मुकेश जैन पूर्व प्रधान डॉ राजेश जैन सहित अनेकों सामाजिक संगठनों ने उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है | श्यामसुंदर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके दो लड़कियां और एक लड़का है | इधर, गुरुग्राम के एनसीआर मीडिया क्लब ने ह्यूमन इंडिया के मुख्य संपादक श्याम सुंदर बंसल के निधन पर शोक जताया है। क्लब ने इस दुखद अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त की है। क्लब के प्रेसिडेंट अमित नेहरा ने सभी लोगों से फिर अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। क्लब ने एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करके श्याम सुंदर बंसल समेत इस बीमारी में जान गंवाने वाले सभी पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब के प्रेसिडेंट अमित नेहरा ने कहा कि श्याम सुंदर बंसल एक अच्छे पत्रकार और अत्यंत सामाजिक व्यक्ति थे। उनका यूँ चले जाना पत्रकारिता जगत को एक बड़ी क्षति है। क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप डबास ने कहा कि इस दुख की घड़ी में एनसीआर मीडिया क्लब श्याम सुंदर बंसल के परिवार के साथ खड़ा है। क्लब के जनरल सेक्रेटरी नवीन धमीजा ने कहा कि क्लब की सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है। एनसीआर मीडिया क्लब की वाइस प्रेसिडेंट सरोज अग्रवाल ने कहा कि सभी नागरिक अपना ध्यान रखें, बचाव में ही बचाव है। स्थिति गम्भीर है फिर भी हौसला न हारें। क्लब के ट्रेजरर राज वर्मा ने कहा कि सभी को तुरंत प्रभाव से कोविड प्रोटोकॉल का पालन शुरू कर देना चाहिए। इस ऑनलाइन मीटिंग में मनीष राज मासूम, डॉ. अल्पना सुहासिनी, सीमा गिल, रेनू कैलाश, प्रियंका सरकार, सीमा सैनी, महेश शर्मा, संजय मेहरा, अरविंद सैनी समेत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने हिस्सा लिया और कोविड के चलते जान गंवाने वाले सभी पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की। Post navigation मुख्यमंत्री को नहीं किसी पर विश्वास या फेसमेकिंग से अत्याधिक प्यार ? लाशों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था के लिए आगे आई शिवसेना