गुरूग्रामः 29 अप्रैल – जिला प्रशासन के निर्देश पर रैडक्रास सोसायटी कोविड-19 महामारी से आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही। जिला उपायुक्त डा0 यश गर्ग के निर्देश पर कोविड-19 महामारी से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण कार्य में भी नगर-निगम के सहयोग में लगा दी है। है। इसी श्रृंखला मे कार्य करते हुए रैडक्रास सोसायटी द्वारा विभिन्न एन0 जी0 ओ0 के सहयोग सेे प्लाज्मा डोनेशन का कार्य किया जा रहा है। अब तक जिले में प्लाज्मा डोनेशन के लिए कोविड महामारी से ठीक हुए व्यक्तियों से लगभग 16000 व्यक्तियों से फोन के माध्यम से बात की गई है तथा आवश्यकता अनुसार प्लाज्मा के लिए जरूरतमंद कोविड ग्रस्ति व्यक्तियों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया। इस कार्य मे लांयन्स क्लब, केन्वीन फाउंडेशन, रोटरी क्लब आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है। 

जिला प्रशासन एंव रैडक्रास सोसायटी द्वारा कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। अब तक जागरूकता रथ के माध्यम से शहर में 51 स्थानों एंव उपमंडल सोहना/बादशाहपुर/पटौदी को कवर किया जा चुका है और आमजन को मास्क का इस्तेमाल करने, बार-बार हाथो को साबुन से धोने व सैनिटाइजर से साफ करने  तथा दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स इत्यादि भी वितरित किए गए है। अब तक पांच लाख लोगो को जागरूक किया गया है। 

श्याम सुन्दर सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए उनके साथ 300 से अधिक वाल्टियर एंव 10 से अधिक समाज सेवी संस्थाए जुडी हुई है। जो यह कार्य करने में पूर्ण भागीदारी निभा रही है। उन्होने बताया कि हरियाणा राज्य रैडक्रास चण्डीगढ का भी सहयोग लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!