गुडग़ांव, 28 अप्रैल (अशोक): गुडग़ांव के तत्कालीन सिविल जज कामरान खान की भी कोरोना के चपेट में आ जाने से मौंत हो गई। बताया जाता है कि कामरान खान ने हरियाणा न्यायिक सेवाओं से त्याग पत्र देकर दिल्ली न्यायिक सेवाएं ज्वाईन कर ली थी और वह द्वारका जिला अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे। कोरोना की चपेट में आ जाने से उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया था, लेकिन वह भी जिंदगी की जंग हार गए।

राजधानी दिल्ली में कोरोना से न्यायिक अधिकारी की यह दूसरी मौंत है। इससे पूर्व साकेत जिला अदालत में कार्यरत न्यायाधीश कोवई वेणुगोपाल की मौंत भी कोरोना से हो गई थी। बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट कामरान खान की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 19 अप्रैल को उनकी हालत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे। कामरान खान अविवाहित थे। इससे पूर्व वह साकेत अदालत में कार्यरत थे और 2 माह पूर्व ही द्वारका जिला अदालत में उनका स्थानांतरण हुआ था। कामरान खान ने गुडग़ांव में सिविल जज के पद पर कई वर्ष तक कार्य किया था। दिल्ली न्यायिक सेवाओं में चयन हो जाने पर उन्होंने पद से त्यागपत्र देकर दिल्ली न्यायिक
सेवाएं ज्वाईन कर ली थी। गुडग़ांव के अधिवक्ताओं ने उनके आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!