गुरूग्राम। देश में लगातार हो रहे कोरोना के कोहराम के बीच कुछ लोग अपना योगदान देने में पीछे नही है। गुरूग्राम के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लगातार अपनी टीम के साथ लोगो को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूक कर रहें है।

युवा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया की वे स्वंम व उनकी टीम लगातार कोरोना से बचाव के तरीकों पर काम कर रही है। उनके यहां सरकारी सहयोग से लगातार कोरोना वैक्सीन लगाने व टैस्टिगं का जारी है। लोगो को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सकें। लोगो को वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लगेंगी तो हम कोरोना को पछाड़ सकते है।

सर्वप्रिय त्यागी ने कहा की इसी कड़ी में आज रोटरी क्लब के साथ मिलकर प्लाज्मा डोटेशन कैम्प का आयोजन किया। जिसमें कोरोना को मात दे चुके पाचं लोगो ने प्लाज्मा डोनेट किया इसके साथ ही पाचं लोगो का टैस्ट किया गया है। जिसकी रिर्पोट आने के बाद वे प्लाज्मा दान कर सकेंगें। त्यागी ने कहा की इस काम में उनकी पूरी टीम जुटी हुई है। उन्होनें शहर के नागरिकों से अपील की है कि अपना बचाव करें और कोविड़ गाईड़लाईन का पालन करें। मास्क व दो गज की दूरी के नियम को माने घर से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो।

इस कार्यक्रम के संयोजक जिला सचिव अमित यादव जिला सचिव थे और उनके सहयोगी के रुप में दोनों महामंत्री नीरज यादव सचिन देवतवाल जिला सचिव अवधेश राघव लोकेश कटारिया मंडल अध्यक्ष विक्रांत यादव विजय यादव मनोज भागकर ललित देवातवाल आशीष गुप्ता अजय जैन आदि लोगों ने सहयोग किया

error: Content is protected !!