रिक्वरी करने वालों का आंकड़ा 79085 पर पहुंच गया. जिला में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की दुखद मृत्यु हुई फतह सिंह उजालागुरूग्राम। जिलावासियों के लिए एक सुखद समाचार है है जिला में 1316 कोरोना संक्रमित मरीजो ने रिक्वरी की जिससे अब रिक्वरी करने वालों का आंकड़ा 79085 पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार सोमवार को जिला में 3555 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जिला में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 27318 हो गई है। आज जिला में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की दुखद मृत्यु भी हुई। इस प्रकार कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 436 हो गई है। जिला में आज कुल सैम्पलों की संख्या 10047 थी जिनमें से आरटीपीसीआर के 8476 तथा एंटीजन टेस्टिंग के 1571 सैम्पल लिए गए। इस प्रकार जिला में अब तक 1172129 सैम्पल लिए जा चुके हैं। सोमवार को 976 लोगांे को वैक्सीन की पहली डोज तथा 663 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। उपायुक्त ने जन साधारण से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। Post navigation गुडग़ांव में नहीं लग रहा है कि सबकुछ है ठीक जिला प्रशासन को इस दिशा में उठाने चाहिए ठोस कदम भाजपा युवामोर्चा गुरुग्राम ने लगाया प्लाजा डोनेशन कैंप