DJH®|ÁèØê¥æÚU-vØàæ »»ü, ©UÂæØéÌ »éL¤»ýæ×Ð Áæ»ÚUæ गुरूग्राम, 23 अपै्रल। गुरूग्राम जिला में बढते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गुरूग्राम जिला के सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों को सामान्य श्रेणी के कम से कम 60 प्रतिशत तथा आईसीयू और वेंटिलेटर श्रेणी के 75 प्रतिशत बैड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेशों में उपायुक्त डा. गर्ग ने सभी अस्पतालों में कोविड के केसों के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर श्रेणी के बैड की उपलब्धता बढाने के निर्देश देते हुए उनके साथ मानव संसाधन और लाॅजिस्टिक्स जैसे दवा, चिकित्सा मंे उपयोग होने वाली वस्तुएं, आईसीयू आदि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। साथ ही सभी अस्पतालों को उनके यहां बैड की उपलब्धता का डाटा प्रतिदिन –http://onemapggm.gmda.gov.in/(HR Heal Tab)पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। Post navigation पोर्टल-पोर्टल खेल रहा प्रशासन, वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा करता शासन :माईकल सैनी सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन चलता रहेगा