गौरी सुपरमार्ट सैक्टर 108 में लगाया गया कोविड टैस्ट कैम्प

180 लोगो ने उठाया कैम्प का लाभ
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की और से लगाया गया कैम्प

गुरूग्राम। 23 अप्रैल 2021 – देश भर कोरोना बड़ी तेजी से पैर प्रसार रहा है। बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए लोग मास्क पहने और कोविड गाईड़लान का स्वंम सख्ती से पालन करें व अपने आस पास के लोगो को भी इसका पालन करने के प्रति जागरूक करें। वैक्सीन हर नागरिक लगवाऐं ताकि इस महामारी से मुकाबला किया जा सकें। उक्त बाते भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने सैक्टर 108 स्थित गौरी मार्ट में वीरवार को आयोजित कोविड जाचं कैम्प के दौरान कही। उन्होने कहा कैम्प सफल रहा। यहां पर 180 लोगो ने अपनी जाचं कराई। दो गज की दूरी बना कर रखें भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सर्वप्रिय त्यागी ने का कहना है कि हम कोविड अनुरूप व्यवहार कर इस महामारी को मात दे सकते है।

जरूरी ना हो तो घर से बहार ना निकले
त्यागी ने कहा कि जब तक बहुत जरूरी ना हो तब तक घर से बहार ना निकले। इससे कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी। सरकार द्वारा इस बीमारी से निपटने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए जा रहे है। उनका कहना है कि हमें भी सरकार के साथ मिलकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर इस बीमारी की जंग को जीतना है। हम यदि सरकार द्वारा जारी निर्देशों को सख्ती से पालन करेगें तो जीत हमारी होगी और कोरोना हारेगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!