जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र सरकार दे ध्यान गुरुग्राम,23 अप्रैल 2021 – वीरवार 22 अप्रैल को गुड़गांव में 35 सौ से अधिक मरीज आये कोरोना के अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई सरकार का दावा है की किसी चीज की कोई कमी नहीं है लेकिन यथार्थ में ना तो अस्पतालों में बेड मिल रहे हैं मरीजों को और जिन अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड हैं उनमें भी ऑक्सीजन की कमी नजर आ रही है कई स्थानों पर वेंटिलेटर बेड ऑक्सीजन की कमी से कार्य नहीं कर पा रहे जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लोगों का सरकार से विश्वास उठता नजर आ रहा है. वीरवार को मुख्यमंत्री ने गुड़गांव की स्थिति का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गुरुग्राम के आयुक्त उपायुक्त नगर निगम आयुक्त एवं सीएमओ से लिया था और जैसा कि प्रेस में आया कि गुड़गांव में किसी चीज की कोई कमी नहीं है स्थितियां नियंत्रण में है लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर नजर आ रही है मुख्यमंत्री के पास अनेक ऐसे विभाग हैं जिससे वह जनता की वास्तविक स्थिति जान सकते हैं गुड़गांव की जनता की ओर से मुख्यमंत्री से अपील की जाती है कि वह यहां का निरीक्षण अपनी गुप्तचर एजेंसियों से करें और इस महामारी से त्रस्त गुड़गांव को किसी प्रकार राह पर लाने का प्रयास करें Post navigation गौरी सुपरमार्ट सैक्टर 108 में लगाया गया कोविड टैस्ट कैम्प पोर्टल-पोर्टल खेल रहा प्रशासन, वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा करता शासन :माईकल सैनी