बीते 24 घंटे में 3553 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज. गुरुग्राम में मरने वालों का आंकड़ा पहुंच गया है 401 तक. गुरुग्राम में अभी भी कोरोना के 18120 एक्टिव केस मौजूद फतह सिंह उजाला Cartoon mascot logo and symbol of Corona virus COVID-19 with green color गुरुग्राम । बेलगाम होते जा रहे कोरोना कोविड-19 पर लगाम कसने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के बीच कोरोना कॉविड 19 ने दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते हरियाणा की आर्थिक राजधानी मेडिकल हब और साइबर सिटी के रूप में पहचान रखने वाले गुरुग्राम में अभी तक का सबसे विकराल रूप सहित तांडव दिखा दिया है । गुरुवार को जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 को लेकर मौत के जो आंकड़े सामने आए हैं ,यह आंकड़े वास्तव में आने वाले गंभीर संकट और लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही की तरफ इशारा कर रहे हैं। गुरुवार को गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 के कारण एक दिन में 10 लोगों की जान गई है । यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई है । इस प्रकार गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 से मरने वालों की संख्या 401 तक पहुंच गई है । गुरुग्राम के साथ लगते औद्योगिक जिला फरीदाबाद में भी गुरुवार को कोरोना के कारण 5 लोगों की मौत हुई और यहां पर 1342 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 से पीड़ित 1450 व्यक्ति स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं। वही 17068 कोरोना कोविड-19 से पीड़ितों को ओम आइसोलेशन में रखा गया है । बीते 24 घंटे के दौरान कुल 12067 कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । जिला गुरुग्राम में अभी तक कोरोना कॉविड 19 के 92419 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं । इनमें से रिकवर होने वाले केस की संख्या 73898 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताई गई है। इसके अलावा कोरोना कोविड-19 की विभिन्न कैटेगरी के 84, 749 और 219 पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । गुरुवार को गुरुग्राम जिला में कोरोना कॉविड 19 के तांडव का जो विकराल रूप 24 घंटे के दौरान 10 मौत के रूप में सामने आया है, यह बेहद ही संवेदनशील और गंभीर मामला है । बीते कई दिनों से जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के कारण मरने वालों की संख्या 4 और 5 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताई जा रही थी । लेकिन गुरुग्राम में गुरुवार को कोरोना कॉविड 19 के कारण जो आंकड़े मौत के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताए गए हैं, वह वास्तव में जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 के दिन प्रतिदिन बेकाबू हालात की भी चुगली कर रहे हैं। Post navigation प्रवासी मजदूरों को कोरोना से बचाव को किया प्रेरित कोरोना – प्रदेश की जनता को लावारिस की तरह छोड़ दिया गया है : ऋतुराज, प्रदेश प्रवक्ता शिवसेना