विधायक नैना चौटाला की मांग पर बाढड़ा में स्थापित होगा कोविड केयर सैंटर

चरखी दादरी/बाढड़ा जयवीर फोगाट 

कोरोना महामारी के ग्रामीण आचंल में बढते प्रभाव को देखते हुए रोगियों को नजदीक ही आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बाढड़ा में भी कोविड केयर सैंटर स्थापित किया जाएगा। जिसमें कोरोना महामारी के ईलाज स बंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उपमंडल क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर न होने से क्षेत्र के रोगियों को दादरी जिला मु यालय जाना पड़ रहा है जो समय की बर्बादी के अलावा रोगी के जीवन पर भारी पड़ सकती है। क्षेत्र मेंकोरोना पीडि़तों के सामने आ रहे आंकडा़ें पर संज्ञान विधायक नैना देवी चौटाला ने स्वास्थ्य विभाग को दादरी की बजाएं बाढड़ा में ही कोविड केयर सेंटर संचालन करने पर काम करने का आदेश दिया। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर दादरी के सिविल सर्जन सुदर्शन पंवार ने बाढड़ा में कोविड केयरसैंटर स्थापित करने के आदेश दे दिए है।                                       

बाढड़ा में कोविड केयर सैंटर स्थापित हो जाने से क्षेत्र के लाखों लोंगो को इस वैश्विक महामारी के कठिन समय में उचित ईलाज जल्द मिल सकेगा। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, भूपसिंह मांढी, राजेश सांगवान झोझू, रामफल कादमा, विजय गोपी, जयवीर काकडौली, औमधारा श्योराण, सुनील चांदवास, डाॅ. संदीप सिरसली, राजेन्द्र हुई, हरपाल हंसावास इत्यादी ने बाढड़ा कस्बा में कोविड केयर सैंटर स्थापित करवाने पर विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका व हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान झोझू ने कहा कि इस कठिन समय में जजपा पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आम जनमानस की सेवा के लिए तत्पर है। पार्टी द्वारा लोंगो की भलाई के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि इस कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

Previous post

औद्योगिक ईकाई संचालक प्राईवेट स्तर पर भी वैक्सीन खरीद सकेंगे : अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह

Next post

भाजपा नेता पूर्व में बिजली मंत्री अतर सिंह सैनी ने पार्टी अलविदा कर अपने पुराने घर कांग्रेस पार्टी में शामिल

You May Have Missed

error: Content is protected !!