गुरूग्राम, 20 अपै्रल। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर को ऐहतियात के तौर पर मंगलवार शाम से बंद कर दिया गया है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं गुरूग्राम नगर निगम के आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की कोरोना महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अहम निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सायं से शीतला माता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है और यह मंदिर आगामी आदेशों तक बंद रखा जाएगा ताकि श्रद्धालु कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचे रहें। मुख्य प्रशासक ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे इस कठिन दौर में मंदिर में ना आएं और मंदिर प्रशासन का सहयोग करें। Post navigation 41 अस्पतालों में बैड का डाटा शेयर करने के लिए लगाए गए 22 नोडल अधिकारी जागरूकता रथ के द्वारा 200000 से अधिक लोगों से किया संपर्क – रेडक्रॉस सोसायटी